gautam gambhir: मेरे कोच रहते अगर ऐसा होता तो...शास्त्री ने टीम इंडिया की नाकामी पर कोच गंभीर को घेरा

Ravi shastri on gautam gambhir: पूर्व भारतीय कोच रवि शास्त्री ने टीम इंडिया के टेस्ट में हालिया प्रदर्शन को लेकर कहा कि खिलाड़ी जितना इसके जिम्मेदार हैं, उतना ही हेड कोच गौतम गंभीर भी।

Updated On 2025-12-02 11:34:00 IST

Ravi shastri on gautam gambhir: रवि शास्त्री ने गौतम गंभीर को लेकर बड़ी बात कही।  

भारतीय टेस्ट टीम की लगातार खराब फॉर्म ने मुख्य कोच गौतम गंभीर को सवालों के कटघरे में ला दिया। राहुल द्रविड़ के बाद कोचिंग की कमान संभालने वाले गंभीर के कार्यकाल में अब तक भारत ने 5 टेस्ट सीरीज़ खेली हैं, जिनमें से सिर्फ वेस्टइंडीज़ के खिलाफ एक में जीत मिली। ऑस्ट्रेलिया, न्यूज़ीलैंड और दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ टीम को हार का सामना करना पड़ा जबकि इंग्लैंड के साथ सीरीज़ ड्रॉ रही।

इसी बीच पूर्व मुख्य कोच रवि शास्त्री ने भी टीम के हालिया प्रदर्शन पर कड़ी प्रतिक्रिया दी। उन्होंने साफ कहा कि कोच गंभीर भी जिम्मेदार हैं लेकिन खिलाड़ियों को भी अपनी भूमिका से पीछे नहीं हटना चाहिए।

बल्लेबाजों की नाकामी पर शास्त्री का तंज

शास्त्री ने कहा कि गुवाहाटी में दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ भारतीय बल्लेबाज़ों का अचानक ढह जाना चौंकाने वाला था। टीम का स्कोर एक समय 100/1 था जो कुछ वक्त में 130/7 का स्कोर हो गया, जो उनके अनुसार भारत की असली क्षमता नहीं दिखाता है।

गंभीर की जिम्मेदारी भी बनती है: शास्त्री

शास्त्री ने कहा, 'आप ही बताइए, गुवाहाटी में क्या हुआ? 100/1 से 130/7… यह टीम इतनी खराब नहीं है। खिलाड़ियों ने बचपन से स्पिन खेली है, फिर यह संघर्ष क्यों?'

उन्होंने कहा कि वह गंभीर की तरफदारी नहीं कर रहे हैं लेकिन अगर उनके समय ऐसा प्रदर्शन होता तो वह सबसे पहले जिम्मेदारी लेते। मैं गंभीर को बचा नहीं रहा। अगर यह मेरे दौर में होता, तो पहली जिम्मेदारी मेरी होती। लेकिन टीम मीटिंग में खिलाड़ियों को भी नहीं छोड़ता।

बीसीसीआई ने मांगी रिपोर्ट

खबर है कि बीसीसीआई ने गंभीर, चीफ सेलेक्टर अजित अगरकर और बोर्ड के कुछ वरिष्ठ अधिकारियों के साथ एक बैठक बुलाई है। इस बैठक में टीम के हालिया प्रदर्शन और आगे की रणनीति पर चर्चा होगी।

सूत्रों के मुताबिक गंभीर की नौकरी फिलहाल सुरक्षित है लेकिन बोर्ड इस बात को लेकर चिंतित है कि टीम की तैयारी और अप्रोच में कई कमियां दिख रही हैं। खासकर घरेलू परिस्थितियों में लगातार बल्लेबाज़ी विफल होना गंभीर चिंता का विषय है।

भारत का टेस्ट ग्राफ क्यों गिर रहा?

भारतीय टीम का स्पिन के खिलाफ संघर्ष सबसे बड़ा सवाल बना हुआ है। घरेलू पिचों पर खेलते हुए भी खिलाड़ी जिस तरह परेशान हो रहे हैं, वह टीम की तैयारी और आत्मविश्वास दोनों पर सवाल उठाता है। अब बोर्ड की इस बैठक में क्या फैसला निकलता है, इससे आने वाले समय में टीम की दिशा तय होगी।

Tags:    

Similar News