KL Rahul: लोग इससे चिढ़ते थे कि....केएल राहुल को लेकर रवि शास्त्री ये क्या बोल गए?
Ravi shastri on Kl Rahul: विराट कोहली और रोहित शर्मा के संन्यास के बाद अब टेस्ट में भारत की सबसे बड़ी उम्मीद केएल राहुल हैं। इंग्लैंड के खिलाफ मौजूदा सीरीज में उन्होंने 2 शतक ठोककर ये दिखाया भी है। हालांकि, रवि शास्त्री ने राहुल को लेकर बड़ी बात कही है।
KL Rahul Test: रवि शास्त्री ने केएल राहुल को लेकर बड़ी बात कही है।
Ravi shastri on Kl Rahul: टीम इंडिया के दो बड़े सितारे विराट कोहली और रोहित शर्मा टेस्ट क्रिकेट से संन्यास ले चुके हैं। ऐसे में अब सारी निगाहें केएल राहुल पर हैं, जो मौजूदा टीम के सबसे अनुभवी बल्लेबाज़ हैं। 61 टेस्ट में अब तक 35 की औसत से 3632 रन बनाने वाले राहुल के पास वो काबिलियत है, जिसे लंबे वक्त से अपना पूरा पोटेंशियल नहीं दिखा कहकर आलोचना की जाती रही। लेकिन इंग्लैंड के खिलाफ चल रही टेस्ट सीरीज़ में राहुल ने धमाकेदार वापसी की है। अब तक तीन टेस्ट में उन्होंने दो शतक जड़े हैं और यह सीरीज़ उनके करियर को नई ऊंचाई दे सकती।
इस बारे में पूर्व हेड कोच रवि शास्त्री ने भी खुलकर तारीफ की। उन्होंने ICC पॉडकास्ट पर कहा, 'दुनिया में शायद ही कोई ऐसा होगा जिसने राहुल की प्रतिभा पर शक किया हो। लोगों को चिढ़ इस बात से थी कि इतने टैलेंट के बावजूद वह रन नहीं बना पा रहे थे। लेकिन इस सीरीज़ में राहुल का बेस्ट नजर आ रहा है।'
शास्त्री ने राहुल के टेक्निक में बदलाव की भी बात की। उन्होंने कहा, 'राहुल ने अपने फ्रंट फुट स्टांस में थोड़ा सा बदलाव किया है, जिससे अब बैक लिफ्ट और बल्ले का फ्लो बेहतर हो गया है। अब जब वो मिडविकेट की ओर भी शॉट खेलते हैं, तो बल्ले का फेस पूरा खुला रहता है।'
राहुल ने अपनी तकनीक में बदलाव किया: शास्त्री
राहुल के तकनीकी पक्ष की तारीफ करते हुए शास्त्री ने कहा, 'जब बॉल मूव होती है तो राहुल के पास उससे निपटने का गेम है। और इस सीरीज़ में तो बॉल ज्यादा मूव भी नहीं कर रही है, ऐसे में राहुल का गेम और निखरकर आ रहा है।'
शास्त्री ने यह भी जोड़ा कि राहुल के पास अब भारतीय परिस्थितियों में लंबे वक्त तक ओपनिंग करने का मौका है, जहां बैटर को शुरुआत में ज्यादा मुश्किलों का सामना नहीं करना पड़ता। उन्होंने कहा, 'राहुल अब भारत में ज्यादा क्रिकेट खेलेंगे और वहां उन्हें ढेरों शतक लगाने के मौके मिलेंगे। अगर वो इसी फॉर्म में रहे तो उनका टेस्ट औसत 50 के पास पहुंच सकता है।'
शास्त्री ने इस फॉर्म को प्राइम फॉर्म कहा और कहा कि राहुल को आने वाले तीन-चार साल पूरी तरह भुनाने चाहिए। अब देखना होगा कि राहुल इस सुनहरे मौके को किस हद तक भुना पाते हैं।