asia cup 2025: बांग्लादेश पर बात करने लायक जैसा कुछ नहीं, इंडिया ए को उतारो, अश्विन ने एशिया कप को लेकर कसा तंज
पूर्व ऑफ स्पिनर आर अश्विन ने एशिया कप की प्रतिस्पर्धा पर सवाल उठाए है। उन्होंने कहा कि इंडिया ए या साउथ अफ्रीका को शामिल करो।
आर अश्विन ने एशिया कप में प्रतिस्पर्धा को लेकर सवाल उठाए हैं।
r ashwin on asia cup 2025: एशिया कप 2025 का रोमांच अभी शुरू ही हुआ है लेकिन टीम इंडिया के पूर्व दिग्गज ऑफ स्पिनर रविचंद्रन अश्विन ने टूर्नामेंट की प्रतिस्पर्धा पर सवाल खड़े कर दिए। अश्विन ने साफ कहा कि इस बार का एशिया कप टीम इंडिया के लिए कोई बड़ी चुनौती नहीं और मुकाबले एकतरफा साबित हो सकते।
अपने यूट्यूब चैनल पर अश्विन ने कहा, 'अगर इस टूर्नामेंट को रोमांचक बनाना है तो या तो साउथ अफ्रीका को बुलाकर अफ्रो-एशिया कप बनाया जाए या फिर इंडिया A टीम को शामिल किया जाए। तभी थोड़ी बराबरी की टक्कर देखने को मिलेगी।'
भारत को टक्कर देने लायक कोई नहीं: अश्विन
अश्विन ने यह भी कहा कि मौजूदा एशिया कप में ज्यादातर टीमें भारत को टक्कर देने लायक नहीं हैं। उन्होंने बांग्लादेश पर तो तंज कसते हुए कहा, 'हमने बांग्लादेश पर तो बात ही नहीं की, क्योंकि वहां बात करने जैसा कुछ है ही नहीं। ये टीमें भारत को कैसे चुनौती देंगी?'
अफगानिस्तान पर भी सवाल
अश्विन ने अफगानिस्तान को छोड़कर बाकी टीमों को सीधे-सीधे हल्का बताया। हालांकि उन्होंने अफगानिस्तान की गेंदबाजी की तारीफ की, लेकिन साथ ही यह भी जोड़ा कि अगर भारत 170+ का स्कोर बना लेता है तो अफगानिस्तान जैसी टीम भी उसे चेज़ नहीं कर पाएगी।
उन्होंने कहा, 'भारत को हराने का एक ही तरीका है कि उन्हें किसी दिन 155 रन तक रोका जाए और फिर चेज़ कर लिया जाए। वरना भारत इस टूर्नामेंट को भी एकतरफा बना देगा।'
अश्विन ने यह भी कहा कि वह चाहते हैं कि इस बार कोई और टीम खिताब जीते ताकि टूर्नामेंट में थोड़ी अप्रत्याशितता और रोमांच लौटे। हालांकि अश्विन के बयानों के बीच भारत और पाकिस्तान के कप्तान कुछ और ही सोच रखते हैं। सूर्यकुमार यादव ने कहा था कि हम सिर्फ अपनी योजनाओं को सही तरीके से लागू करने पर फोकस कर रहे हैं। यहां हर टीम जीतने आई है।
वहीं पाकिस्तान कप्तान सलमान अली आगा ने कहा कि कोई भी टीम किसी को हल्के में नहीं ले रही। टी20 क्रिकेट अनिश्चितताओं से भरा खेल है, एक-दो अच्छे प्रदर्शन से मैच पलट सकता है।
भारत अपनी एशिया कप 2025 की शुरुआत बुधवार को यूएई के खिलाफ दुबई में करेगा। टीम के हालिया प्रदर्शन को देखते हुए फैंस को भारत से इस बार भी खिताब की उम्मीदें हैं।