कौन बने अगला भारतीय टेस्ट कप्तान: अश्विन ने लिए ये 2 नाम, बोले- 2 साल जिम्मेदारी देकर देखो

team india's next test captain: भारत के अगले टेस्ट कप्तान के लिए शुभमन गिल का नाम सबसे आगे चल रहा। लेकिन, पूर्व ऑफ स्पिनर आर अश्विन ने 2 और भारतीय खिलाड़ियों का नाम लेकर इसे और दिलचस्प बना दिया है।

Updated On 2025-05-16 12:32:00 IST

आर अश्विन ने भारत के अगले टेस्ट कप्तान के लिए दो नाम सुझाए हैं। 

team india's next test captain: टीम इंडिया के अगले टेस्ट कप्तान को लेकर बहस तेज़ हो गई है। रोहित शर्मा और विराट कोहली के टेस्ट क्रिकेट से संन्यास के बाद अब यह सवाल सबसे बड़ा बन गया है कि अगला लीडर कौन होगा? अधिकतर लोगों की नजर शुभमन गिल पर है, लेकिन अनुभवी स्पिनर आर. अश्विन का मानना है कि इस दौड़ में जसप्रीत बुमराह और रवींद्र जडेजा को भी गंभीरता से शामिल किया जाना चाहिए।

अश्विन ने पूर्व तमिलनाडु ओपनर विद्युत शिवरामकृष्णन से बातचीत में कहा, 'हर कोई गिल की बात कर रहा है, लेकिन बुमराह एक बड़ा विकल्प हैं और हम रवींद्र जडेजा को क्यों भूल जाते हैं?"

गिल को पहले अनुभव दिलाएं: अश्विन

अश्विन ने कहा कि अगर बीसीसीआई नए कप्तान को जिम्मेदारी देना ही चाहती है, तो बेहतर होगा कि शुभमन गिल को पहले दो साल के लिए किसी अनुभवी कप्तान के साथ रखा जाए, ताकि वह सीख सकें और धीरे-धीरे जिम्मेदारी संभालें।

'जडेजा भी कप्तानी का विकल्प'

जडेजा इस समय टेस्ट टीम के सबसे अनुभवी खिलाड़ियों में से एक हैं। उन्होंने अब तक 80 टेस्ट में 3370 रन और 323 विकेट लिए हैं। हालांकि उनके पास टेस्ट कप्तानी का अनुभव नहीं है। वहीं जसप्रीत बुमराह ने तीन टेस्ट में भारत की कप्तानी की है, जिसमें उन्होंने ऑस्ट्रेलिया और इंग्लैंड के खिलाफ टीम को लीड किया था।

अश्विन ने सुझाव दिया कि तीनों-चारों संभावित कप्तानों से प्रजेंटेशन मंगवाना चाहिए, जिसमें वो अपनी टीम की विजन और रणनीति बताएं। ऑस्ट्रेलिया जैसे देशों में ऐसा होता है, तो भारत में क्यों नहीं?

'बुमराह की फिटनेस पर शक क्यों'

अश्विन ने बुमराह की पीठ की चोट को लेकर कहा कि अगर पैट कमिंस जैसी चोट के बाद ऑस्ट्रेलिया की कप्तानी कर सकते हैं, तो बुमराह क्यों नहीं? उन्होंने कहा, 'बुमराह हमारे देश का खजाना हैं। उन्हें पूछा जाना चाहिए कि क्या वो 5 टेस्ट खेल सकते हैं और क्या वो फुल टाइम कप्तानी संभाल सकते हैं। उनका नाम सबसे ऊपर होना चाहिए।'

अब सबकी निगाहें मई के आखिरी हफ्ते में होने वाली इंग्लैंड सीरीज की टेस्ट टीम सेलेक्शन पर टिकी हैं। देखना दिलचस्प होगा कि बोर्ड युवा जोश को कप्तानी देता है या अनुभव को।

Tags:    

Similar News