IND vs AUS: रोहित-कोहली नहीं फिर भी हाउसफुल रहेगा मेलबर्न, 3 हफ्ते पहले ही बिके सारे टिकट

India vs Australia T20 Tickets: भारत-ऑस्ट्रेलिया के बीच मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड में खेले जाने वाले टी20 मैच के टिकट 3 हफ्ते पहले ही बिक गए हैं। सीरीज के आठ मैचों के लिए अब तक 1.75 लाख से ज्यादा टिकट बिके।

Updated On 2025-10-07 14:01:00 IST

भारत-ऑस्ट्रेलिया मेलबर्न टी20 के सारे टिकट अभी से बिक गए। 

India vs Australia T20 Tickets: मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड में होने वाले भारत-ऑस्ट्रेलिया टी20 मुकाबले को लेकर दर्शकों में जबरदस्त क्रेज देखने को मिल रहा। क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया ने सोमवार को ऐलान किया कि इस मैच के पब्लिक टिकट पूरी तरह बिक चुके हैं, वो भी मुकाबले से तीन हफ्ते पहले! यह मैच 31 अक्टूबर को खेला जाएगा।

CA के मुताबिक, अब तक भारत के इस वाइट-बॉल दौरे के 8मैचों के लिए 175000 से ज्यादा टिकट बिक चुके हैं, जो दिखाता है कि भारत-ऑस्ट्रेलिया की भिड़ंत को लेकर फैंस में कितना जोश है।

क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया के CEO टॉड ग्रीनबर्ग ने कहा, 'महज 13 दिन बाकी हैं और पहले ही इतने टिकट बिक चुके हैं, यह इस बात का सबूत है कि भारत-ऑस्ट्रेलिया की टक्कर क्रिकेट जगत की सबसे बड़ी प्रतिद्वंद्विता में से एक बन चुकी है। हम इस रोमांचक सीरीज़ के लिए विश्वस्तरीय अनुभव देने के लिए तैयार हैं।'

क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया ने बताया कि अब एएफएल सदस्यों के लिए टिकट सोमवार से और MCC सदस्यों के लिए मंगलवार से बिक्री पर आएंगे। वहीं, सिडनी और मनुका ओवल में होने वाले मैचों के टिकट भी पहले ही हाउसफुल हो चुके हैं। एडिलेड वनडे और गाबा टी20 के लिए केवल 5000 से कम टिकट बचे हैं, यानी वहां भी भीड़ का आलम रहेगा।

भारत-ऑस्ट्रेलिया सीरीज का पूरा शेड्यूल

भारत का वाइट-बॉल दौरा 19 अक्टूबर से शुरू होगा।

पहला वनडे – 19 अक्टूबर, पर्थ

दूसरा वनडे – 23 अक्टूबर, एडिलेड

तीसरा वनडे – 25 अक्टूबर, सिडनी

इसके बाद पांच मैचों की टी20 सीरीज होगी

पहला टी20 – 29 अक्टूबर, मनुका ओवल

दूसरा टी20 – 31 अक्टूबर, मेलबर्न

तीसरा टी20 – 2 नवंबर, हॉबार्ट

चौथा टी20 – 6 नवंबर, गोल्ड कोस्ट

पांचवां टी20 – 8 नवंबर, ब्रिसबेन

भारत इस दौरे पर दो कप्तानों के साथ उतरेगा। शुभमन गिल वनडे टीम की कमान संभालेंगेजबकि सूर्यकुमार यादव टी20 टीम के कप्तान होंगे। वहीं, रोहित शर्मा और विराट कोहली को भी वनडे टीम में शामिल किया गया है। गौरतलब है कि भारत ने पिछली बार 2020-21 के दौरे में वनडे सीरीज 1-2 से गंवाई थी, लेकिन उसी दौरे पर टी20 सीरीज 2-1 से जीत ली थी। 

Tags:    

Similar News