Prithvi Shaw: पृथ्वी शॉ की होगी वापसी, टीम का हुआ ऐलान, ऋतुराज गायकवाड़ के साथ खेलेंगे

Prithvi shaw: पृथ्वी शॉ की क्रिकेट मैदान में वापसी होगी। वो महाराष्ट्र की तरफ से बुची बाबू टूर्नामेंट में उतरेंगे। ये इस टीम के साथ उनका पहला टूर्नामेंट होगा।

Updated On 2025-08-14 20:22:00 IST

पृथ्वी शॉ की क्रिकेट मैदान में वापसी होगी। 

Prithvi shaw: पृथ्वी शॉ को 18 अगस्त से 9 सितंबर तक चेन्नई में होने वाले अखिल भारतीय बुची बाबू आमंत्रण टूर्नामेंट के लिए महाराष्ट्र की 17 सदस्यीय टीम में चुना गया है। जुलाई में मुंबई से आने के बाद, यह शॉ का महाराष्ट्र के लिए पहला टूर्नामेंट होगा।

शॉ मुंबई से एनओसी हासिल करने के बाद महाराष्ट्र में शामिल हुए थे। मुंबई ने खराब फिटनेस और अनुशासन की कमी के कारण उन्हें 2024-25 के लिए अपनी रणजी ट्रॉफी टीम से बाहर कर दिया था।

पृथ्वी महाराष्ट्र से पहला टूर्नामेंट खेलेंगे

अंकित बावने की कप्तानी वाली महाराष्ट्र टीम में ऋतुराज गायकवाड़ भी शामिल हैं, जो आईपीएल 2025 के दौरान कोहनी की चोट के बाद अपना पहला पेशेवर मैच खेलने के लिए तैयार हैं। गायकवाड़ ने इंग्लैंड में भारत की टेस्ट सीरीज़ से पहले एक इंट्रा-स्क्वाड अभ्यास मैच में इंडिया-ए के लिए खेला था। हालांकि, गायकवाड़ और विकेटकीपर सौरभ नवले, दलीप ट्रॉफी के लिए बेंगलुरु में वेस्ट जोन की टीम से जुड़ने के लिए महाराष्ट्र के पहले मैच के बाद रवाना हो सकते हैं। सेमीफाइनल में सीधे प्रवेश का मतलब है कि वेस्ट जोन का पहला मैच 4 सितंबर से शुरू होगा।

आयुष म्हात्रे मुंबई के कप्तान नियुक्त

हाल ही में इंग्लैंड दौरे पर भारत की अंडर-19 टीम की कप्तानी करने वाले आयुष म्हात्रे बुची बाबू टूर्नामेंट में मुंबई की कप्तानी करेंगे। गायकवाड़ की चोट के बाद उनकी जगह टीम में शामिल किए जाने के बाद, 18 साल के म्हात्रे ने चेन्नई सुपर किंग्स के साथ आईपीएल 2025 में यादगार प्रदर्शन किया। वह इंग्लैंड में अंडर-19 टेस्ट मैचों में सबसे ज़्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ी (चार पारियों में 340) भी थे।

मुंबई की टीम में सरफराज खान और उनके भाई मुशीर शामिल हैं, जिन्हें पिछले साल सितंबर में एक सड़क दुर्घटना में गर्दन में फ्रैक्चर हो गया था और वे घरेलू सत्र से बाहर हो गए थे। ठीक होने के बाद से वो केवल पंजाब किंग्स के लिए आईपीएल 2025 के पहले क्वालीफायर में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के खिलाफ उतरे थे।

महाराष्ट्र टीम: अंकित बावाने (कप्तान), ऋतुराज गायकवाड़, पृथ्वी शॉ, सिद्धेश वीर, सचिन धस, अर्शिन कुलकर्णी, हर्षल केट, सिद्धार्थ म्हात्रे, सौरभ नवाले (विकेटकीपर), मंदार भंडारी (विकेटकीपर), रामकृष्ण घोष, मुकेश चौधरी, प्रदीप दाधे, विक्की ओस्तवाल, हितेश वालुंज, प्रशांत सोलंकी, राजवर्धन हंगरगेकर।

मुंबई टीम: आयुष म्हात्रे (कप्तान), मुशीर खान, दिव्यांश सक्सेना, सरफराज खान, सुवेद पारकर (उपकप्तान), प्रग्नेश कनपिल्लेवार, हर्ष अघव, साईराज पाटिल, आकाश पारकर, आकाश आनंद (विकेटकीपर), हार्दिक तामोरे (विकेटकीपर), श्रेयस गुरव, यश डिचोलकर, हिमांशु सिंह, रोइस्टन डायस, सिल्वेस्टर डाएर(टीएम)सूजा, इरफान उमैर

Tags:    

Similar News