ind vs eng 5th test: सिराज-प्रसिद्ध की जोड़ी ओवल में चमकी, 56 साल पुराने कारनामे को दोहराया
india vs england 5th test: ओवल टेस्ट जीत में मोहम्मद सिराज के साथ ही प्रसिद्ध कृष्णा का भी बड़ा हाथ है। उन्होंने मैच में 8 विकेट लिए।
india vs england 5th oval test: ओवल में इंग्लैंड के खिलाफ पाँचवें और आखिरी टेस्ट में मोहम्मद सिराज भारत के लिए अकेले हीरो नहीं थे। प्रसिद्ध कृष्णा ने भी उनका पूरा साथ निभाया। टीम को ज़रूरत के समय, खासकर दूसरी पारी में, अहम विकेट भी चटकाए। कृष्णा ने पूरे मैच में 8 शिकार किए, जिससे सीरीज़ के पहले दो मैचों में उनके खराब प्रदर्शन की भरपाई हो गई। सिराज और कृष्णा ने मिलकर 19 में से 17 विकेट लिए (क्रिस वोक्स ने पहली पारी में बल्लेबाज़ी नहीं की) और भारत के लिए 56 साल पुराना रिकॉर्ड दोहराया।
सिसिराज-प्रसिद्ध की जोड़ी एक टेस्ट मैच की दोनों पारियों में चार या उससे ज़्यादा विकेट लेने वाली भारतीय गेंदबाज़ों की दूसरी जोड़ी बन गई। बिशन सिंह बेदी और इरापल्ली प्रसन्ना ने 1969 में दिल्ली में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ ऐसा किया था। तब दोनों ने मिलकर 18 विकेट चटकाए थे और ऑस्ट्रेलियाई टीम को धूल चटा दी थी। भारत ने पहली पारी में 73 रन से पिछड़ने के बावजूद सात विकेट से मैच जीत लिया था। बेदी और प्रसन्ना ने पहली पारी में चार-चार विकेट लिए और दूसरी पारी में पाँच-पाँच विकेट लिए।
इसी तरह, कृष्णा और सिराज ने पहली पारी में आपस में आठ विकेट लेकर इंग्लैंड को 247 रनों पर ढेर कर दिया। इसके बाद, कृष्णा ने दूसरी पारी में भी शानदार पाँच विकेट लिए, जबकि कृष्णा ने फिर से चार विकेट लेकर ओवल में भारत को छह रनों से शानदार जीत दिलाई।
हालाँकि मोहम्मद सिराज पूरी श्रृंखला में और खासकर पाँचवें टेस्ट में अपनी लगातार गेंदबाज़ी के लिए तारीफ़ के हक़दार हैं, लेकिन प्रसिद्ध कृष्णा ने भी लगातार गेंदबाजी की। पूरे टेस्ट मैच में प्रसिद्ध ने 43 ओवर डाले और अहम विकेट लिए, खासकर दूसरी पारी में जो रूट और बेन डकेट के। पहले दो टेस्ट मैचों में मिली कड़ी मशक्कत के बाद, आठ विकेट लेने वाले इस तेज़ गेंदबाज़ की यह निश्चित रूप से शानदार वापसी है।