ind vs pak: भारत को उसी के जाल में फंसाने की तैयारी में पाकिस्तान, टीम कॉम्बिनेशन पर बड़ा खुलासा

ind vs pak, asia cup 2025: भारत के खिलाफ मैच में पाकिस्तान किस रणनीति के साथ उतरेगा, सैम अयूब ने खुलासा किया है।

Updated On 2025-09-13 18:35:00 IST

सैम अयूब ने भारत-पाक मैच को लेकर बड़ा खुलासा किया है। 

ind vs pak, asia cup 2025: एशिया कप 2025 का सबसे हाईवोल्टेज मुकाबला भारत और पाकिस्तान के बीच रविवार को खेला जाएगा। इस मैच से पहले पाकिस्तान के युवा बल्लेबाज़ सैम अयूब ने टीम कॉम्बिनेशन को लेकर बड़ा खुलासा किया।

ओमान के खिलाफ पिछले मैच में पाकिस्तान ने 93 रनों से जीत दर्ज की थी। उस मैच में पाकिस्तान ने तीन स्पिनर- सुफ़ियान मुकीम, अबरार अहमद और मोहम्मद नवाज को टीम में शामिल किया था। यही नहीं, अयूब ने भी दो ओवर फेंके और सिर्फ 8 रन देकर 2 विकेट चटकाए। उनकी गेंदबाज़ी ने सभी को हैरान कर दिया था।

पाकिस्तान का कॉम्बिनेशन क्या होगा?

अब सवाल उठ रहा है कि क्या पाकिस्तान भारत के खिलाफ भी तीन स्पिनरों के साथ उतरेगा? इस पर अय्यूब ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा कि हम पहले पिच और कंडीशन देखकर ही फैसला करेंगे। अगर पिच सूखी और स्पिनर्स को मददगार दिखी, तो तीन स्पिनर खेलेंगे। लेकिन अगर हमें लगे कि तेज़ गेंदबाज़ी अहम होगी, तो टीम मैनेजमेंट उस हिसाब से बदलाव करेगा।

3 स्पिनर के साथ उतरेगा पाकिस्तान?

अयूब ने साथ ही यह भी कहा कि टीम के सभी खिलाड़ी एक-दूसरे पर भरोसा करते हैं और यही उनकी सबसे बड़ी ताकत है। उन्होंने कहा, 'हम कोशिश करते हैं कि सभी को बैक किया जाए ताकि हर खिलाड़ी आत्मविश्वास के साथ योगदान दे सके। किस दिन कौन अच्छा खेलेगा, यह कोई नहीं बता सकता, लेकिन कोशिश हमेशा पूरी ताकत झोंकने की रहती है।'

पाकिस्तान के स्टार स्पिनर मोहम्मद नवाज ने हाल ही में इतिहास रचा है। वे टी20 इंटरनेशनल में हैट्रिक लेने वाले पहले पाकिस्तानी स्पिनर बने हैं। उनसे पहले यह कारनामा महिला क्रिकेटर सना मीर ने किया था। नवाज की घातक गेंदबाज़ी की बदौलत पाकिस्तान ने शारजाह में खेले गए फाइनल में अफगानिस्तान को महज़ 66 रनों पर ढेर कर दिया था।

ओमान पर बड़ी जीत के बाद पाकिस्तान की टीम एशिया कप प्वॉइंट्स टेबल में दूसरे स्थान पर पहुंच गई है। उनके खाते में दो पॉइंट्स हैं और नेट रन रेट +4.650 का है। ऐसे में भारत के खिलाफ मुकाबला दोनों टीमों के लिए सेमीफाइनल जैसी अहमियत रखता है।

दुबई में रविवार को होने वाले इस मैच पर पूरी दुनिया की निगाहें टिकी हैं। क्रिकेट फैन्स यह देखने को बेकरार हैं कि पाकिस्तान एक बार फिर स्पिन के दम पर भारत को चुनौती देता है या तेज़ गेंदबाज़ों पर भरोसा जताता है।

Tags:    

Similar News