Women's World cup: पाकिस्तान टीम ओपनिंग सेरेमनी के लिए भारत आएगी या नहीं? PCB ने किया साफ

womens world cup 2025: पाकिस्तान क्रिकेट टीम महिला विश्व कप की ओपनिंग सेरेमनी के लिए भारत आएगी या नहीं, ये साफ हो गया है।

Updated On 2025-09-06 10:00:00 IST
पाकिस्तान महिला क्रिकेट टीम विश्व कप की ओपनिंग सेरेमनी में हिस्सा नहीं लेगी। 

Women's World cup 2025: पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने अपनी महिला टीम को लेकर बड़ा फैसला लिया है। भारत में होने वाले महिला विश्व कप की ओपनिंग सेरेमनी में पाकिस्तान टीम हिस्सा नहीं लेगी। ओपनिंग सेरेमनी 30 सितंबर को गुवाहाटी में होनी है। टूर्नामेंट में हिस्सा ले रहीं सभी टीमों को भव्य समारोह में शामिल होना है, जिसके बाद एक संयुक्त प्रेस कॉन्फ्रेंस और ट्रॉफी के साथ एक फोटोशूट होगा। लेकिन पाकिस्तान इसमें हिस्सा नहीं लेगा।

इसके अलावा, न तो पाकिस्तानी कप्तान फ़ातिमा सना, न ही टीम या पीसीबी का कोई प्रतिनिधि उद्घाटन समारोह के लिए भारत आएगा। दोनों टीमों ने चैंपियंस ट्रॉफी 2025 से शुरू होकर अगले तीन वर्षों तक किसी भी टूर्नामेंट के लिए अपने-अपने देशों में न जाने पर सहमति जताई है, जिसके बाद यह फैसला लिया गया।

पाकिस्तान टीम उद्घाटन समारोह में शामिल नहीं होगी

पाकिस्तान अपने सभी मैच कोलंबो के आर प्रेमदासा स्टेडियम में खेलेगा। दरअसल, अगर टीम किसी तरह सेमीफाइनल या फाइनल में पहुँच जाती है, तो दोनों मैच भी इसी मैदान पर होंगे। इस बीच, टीम अपने अभियान की शुरुआत 2 अक्टूबर को बांग्लादेश के खिलाफ करेगी।

महिला विश्व कप में पाकिस्तान की भारत से टक्कर 5 अक्तूबर को होगी। मुनीबा अली को टीम का उप-कप्तान बनाया गया है। अनुभवी आलिया रियाज़, डायना बेग, नाशरा संधू टीम का हिस्सा हैं।

पाकिस्तान टीम: फातिमा सना (कप्तान), मुनीबा अली सिद्दीकी (उप-कप्तान), आलिया रियाज, डायना बेग, एमान फातिमा, नशरा सुंधू, नतालिया परवेज, ओमैमा सोहेल, रमीन शमीम, सदफ शमास, सादिया इकबाल, शवाल जुल्फिकार, सिदरा अमीन, सिदरा नवाज (विकेटकीपर) और सैयदा अरूब शाह।

नॉन ट्रैवलिंग रिजर्व: गुल फ़िरोज़ा, नजीहा अल्वी, तुबा हसन, उम्म-ए-हानी और वहीदा अख्तर।

Tags:    

Similar News