Pakistan t20 squad: पाकिस्तान की बांग्लादेश सीरीज के लिए टीम घोषित, बाबर-रिजवान नहीं, 2 खिलाड़ियों की वापसी

Pakistan t20 squad for Bangladesh series: पाकिस्तान ने बांग्लादेश के खिलाफ 3 T20 की सीरीज के लिए 15 सदस्यीय टीम का ऐलान किया। सलमान अली आगा को कप्तानी सौंपी गई है जबकि बाबर आज़म, मोहम्मद रिज़वान और शाहीन अफरीदी जैसे बड़े नाम टीम से बाहर हैं।

Updated On 2025-07-08 15:10:00 IST

pakistan t20 squad for bangladesh: पाकिस्तान की बांग्लादेश के खिलाफ टी20 सीरीज के लिए टीम घोषित। 

Pakistan t20 squad for Bangladesh series: पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (PCB) ने बांग्लादेश के खिलाफ तीन मैचों की T20I सीरीज के लिए अपनी 15 सदस्यीय टीम की घोषणा कर दी। यह सीरीज 20 से 24 जुलाई तक ढाका के शेरे-बांग्ला नेशनल स्टेडियम (SBNCS), मीरपुर में खेली जाएगी। टीम की कमान सलमान अली आगा को सौंपी गई है।

इस बार टीम में कई चौंकाने वाले फैसले लिए गए। पूर्व कप्तान बाबर आज़म, मोहम्मद रिज़वान और तेज़ गेंदबाज़ शाहीन शाह अफरीदी को टीम से बाहर रखा गया है। PCB ने फिलहाल इन खिलाड़ियों को आराम देने का फैसला किया है।

फखर जमां की वापसी

फहीम अशरफ और फखर ज़मान ने T20 टीम में वापसी की है। अशरफ ने पिछला T20 मुकाबला 2023 में न्यूजीलैंड के खिलाफ खेला था, वहीं फखर ज़मान 2024 के बाद इस फॉर्मेट में लौटे हैं। पीएसएल 2025 में शानदार प्रदर्शन के दम पर तेज़ गेंदबाज़ अहमद दानियाल को पहली बार राष्ट्रीय टीम में जगह दी गई।

वहीं, नसीम शाह और मोहम्मद वसीम जूनियर अब भी चोट से उबर रहे हैं जबकि हारिस रऊफ अमेरिका में MLC खेलते हुए चोटिल हो गए और इस सीरीज से बाहर हैं। टीम में एक और अहम नाम मोहम्मद नवाज़ का है, जो जनवरी 2024 के बाद T20I में वापसी कर रहे । मोहम्मद हारिस, जिन्होंने पिछली सीरीज में बांग्लादेश के खिलाफ नाबाद शतक जड़ा था, तीसरे नंबर पर बल्लेबाज़ी करेंगे।

पाकिस्तान की टीम: सलमान अली आगा (कप्तान), अबरार अहमद, अहमद दानियाल, फहीम अशरफ, फखर ज़मान, हसन नवाज़, हुसैन तलत, खुशदिल शाह, मोहम्मद अब्बास अफरीदी, मोहम्मद हारिस, मोहम्मद नवाज़, साहिबज़ादा फ़रहान, साइम अय्यूब, सलमान मिर्ज़ा, सुफ़यान मोकीम।

pakistan vs bangladesh t20i series schedule

20 जुलाई – पहला T20I, मीरपुर

22 जुलाई – दूसरा T20I, मीरपुर

24 जुलाई – तीसरा T20I, मीरपुर

बता दें कि कुछ हफ्ते पहले पाकिस्तान ने बांग्लादेश को घरेलू ज़मीन पर 3-0 से हराया था। अब बांग्लादेश अपनी ODI सीरीज खत्म करने के बाद वापसी सीरीज में बदला लेने की कोशिश करेगा।

Tags:    

Similar News