Pakistan-Tri Series: पाकिस्तान का होगा फायदा, एशिया कप के बाद घर में ट्राई सीरीज खेलेगा; जानें बाकी दो टीमें

Pakistan-Tri Series: पाकिस्तान पहली बार टी20 ट्राई-सीरीज़ की मेज़बानी करेगा। टूर्नामेंट 17 से 29 नवंबर तक चलेगा ।

Updated On 2025-09-07 17:48:00 IST
Pakistan cricket: पाकिस्तान में ट्राई सीरीज खेली जाएगी

Pakistan-Tri Series: पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (PCB) ने ऐलान किया है कि देश में पहली बार टी20 इंटरनेशनल ट्राई-सीरीज़ का आयोजन होगा। यह टूर्नामेंट 17 से 29 नवंबर तक खेला जाएगा, जिसमें पाकिस्तान के अलावा अफगानिस्तान और श्रीलंका की टीमें भी हिस्सा लेंगी।यह सीरीज़ अगले साल भारत और श्रीलंका में होने वाले आईसीसी मेन्स टी20 वर्ल्ड कप की तैयारी के लिहाज से बेहद अहम मानी जा रही।

ट्राई सीरीज की शुरुआत 17 नवंबर को रावलपिंडी में पाकिस्तान और अफगानिस्तान के मुकाबले से होगी। यह अफगानिस्तान का पाकिस्तान में पहला टी20 मैच भी होगा। अफगानिस्तान ने इससे पहले पाकिस्तान में 5 वनडे खेले हैं, जिनमें आखिरी मुकाबला इस साल फरवरी में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी के दौरान हुआ था।

पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड के मुख्य संचालन अधिकारी सुमैर अहमद सैयद ने कहा, 'हम श्रीलंका और अफगानिस्तान की मेज़बानी करने के लिए उत्साहित हैं। यह ट्राई-सीरीज़ न केवल टी20 वर्ल्ड कप की तैयारी के लिए उपयोगी होगी, बल्कि दर्शकों को भी शानदार क्रिकेट देखने को मिलेगा।'

उन्होंने आगे कहा कि इस साल पाकिस्तान ने सफलतापूर्वक आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी और महिला वर्ल्ड कप क्वालिफायर की मेज़बानी की है। यह उपलब्धियां इस बात का सबूत हैं कि पाकिस्तान लगातार बड़े इंटरनेशनल टूर्नामेंट आयोजित करने की क्षमता रखता है।

टी20 ट्राई-सीरीज़ से पहले पाकिस्तान अक्टूबर-नवंबर में साउथ अफ्रीका की मेज़बानी करेगा। दोनों टीमों के बीच 12 अक्टूबर से 8 नवंबर तक दो वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप मुकाबले और तीन टी20 खेले जाएंगे। इसके बाद फैसलाबाद में तीन वनडे मैच भी होंगे।

ट्राई सीरीज का पूरा शेड्यूल

  • 17 नवंबर: पाकिस्तान बनाम अफगानिस्तान, रावलपिंडी
  • 19 नवंबर: श्रीलंका बनाम अफगानिस्तान, रावलपिंडी
  • 22 नवंबर: पाकिस्तान बनाम श्रीलंका, लाहौर
  • 23 नवंबर: पाकिस्तान बनाम अफगानिस्तान, लाहौर
  • 25 नवंबर: श्रीलंका बनाम अफगानिस्तान, लाहौर
  • 27 नवंबर: पाकिस्तान बनाम श्रीलंका, लाहौर
  • 29 नवंबर: फाइनल, लाहौर

Tags:    

Similar News