PAK vs SA: हारिस रऊफ-सैम अयूब की छुट्टी, बाबर और रिजवान की वापसी, साउथ अफ्रीका के खिलाफ पाकिस्तान टीम घोषित

Pakistan test squad vs south africa: साउथ अफ्रीका के खिलाफ टेस्ट सीरीज के लिए पाकिस्तान टीम का ऐलान हो गया। सैम अयूब और हारिस रऊफ को टीम में जगह नहीं मिली है। बाबर आजम और मोहम्मद रिजवान टीम में शामिल किए गए हैं।

Updated On 2025-09-30 13:00:00 IST

साउथ अफ्रीका के खिलाफ टेस्ट सीरीज के लिए पाकिस्तान टीम घोषित। 

Pakistan test squad vs south africa: एशिया कप 2025 में खराब प्रदर्शन के बाद पाकिस्तानी ऑलराउंडर सैम अयूब और तेज गेंदबाज हारिस रऊफ ने टेस्ट टीम में अपनी जगह गंवा दी। इस साल की शुरुआत में टखने की चोट से पहले टेस्ट टीम का नियमित हिस्सा रहे अयूब को दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ सीरीज के लिए पाकिस्तान की 18 सदस्यीय टेस्ट टीम में जगह नहीं मिली।

सैम के एशिया कप 2025 में खराब प्रदर्शन के बाद उन्हें टीम में जगह नहीं मिली है। टूर्नामेंट में खेले गए 7 में से चार मैच में अयूब शून्य पर आउट हुए थे। इस बाएं हाथ के बल्लेबाज का सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन भारत के खिलाफ सुपर 4 मुकाबले में रहा, जहां उन्होंने 21 रन बनाए और टीम हार गई थी। हारिस रऊफ भारत के खिलाफ फाइनल में काफी महंगे साबित हुए थे। उन्होंने 50 रन दिए थे।

सैम की टेस्ट टीम से छुट्टी

अयूब की पूरे टूर्नामेंट में उनके बल्लेबाजी प्रदर्शन के लिए आलोचना हुई और इसके कारण पाकिस्तान को शीर्ष क्रम में बदलाव करना पड़ा। हालांकि, इस ऑलराउंडर ने अपने खराब प्रदर्शन की भरपाई अपनी गेंदबाजी से की। सैम ने टूर्नामेंट में आठ विकेट लिए और किफायती भी रहे।

हारिस रऊफ भी बाहर

सैम ने पिछली बार जब टेस्ट मैच खेला था, तो नए साल के मौके पर दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ मैच के सातवें ओवर में उनका टखना मुड़ गया था। उन्हें स्ट्रेचर पर मैदान से बाहर ले जाया गया था और वह आगे मैच में हिस्सा नहीं ले पाए थे। इसके बाद सैम चैंपियंस ट्रॉफी और वेस्टइंडीज के खिलाफ पाकिस्तान की टेस्ट सीरीज़ से भी बाहर रहे थे।

बाएं हाथ का यह बल्लेबाज़ पाकिस्तान की टेस्ट टीम में अपेक्षाकृत नया है। उन्होंने 2024 में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पदार्पण किया था और तब से 8 मैच खेले हैं। उन्होंने 26 की औसत से 364 रन बनाए हैं। लाल गेंद के प्रारूप में उनके नाम 4 विकेट भी हैं।

दक्षिण अफ्रीका टेस्ट के लिए पाकिस्तान की टीम: शान मसूद (कप्तान), आमिर जमाल, अब्दुल्ला शफीक, अबरार अहमद, आसिफ अफरीदी, बाबर आजम, फैसल अकरम, हसन अली, इमाम-उल-हक, कामरान गुलाम, खुर्रम शहजाद, मोहम्मद रिजवान (विकेटकीपर), नोमान अली, रोहेल नजीर (विकेटकीपर), साजिद खान, सलमान अली आगा, सऊद शकील और शाहीन शाह अफरीदी।

पाकिस्तान 2 टेस्ट की सीरीज खेलेगा

पाकिस्तान विश्व टेस्ट चैंपियनशिप की नई साइकिल के तहत दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ 2 टेस्ट मैच खेलेगा। उम्मीद है कि वे एक बार फिर टर्निंग पिच तैयार करेंगे, ठीक वैसी ही पिचें जिन्होंने पिछले साल इंग्लैंड के खिलाफ सीरीज जीतने में मदद की थी।

मेजबान टीम ने अपनी टीम में तीन नए खिलाड़ियों को शामिल किया है: आसिफ अफरीदी, फैसल अकरम और रोहेल नजीर। पहला टेस्ट मैच लाहौर में खेला जाएगा, जबकि दूसरा रावलपिंडी में होगा। दो मैचों की टेस्ट सीरीज़ के बाद 28 अक्टूबर से 8 नवंबर तक तीन टी20 और इतने ही वनडे मैच खेले जाएंगे।

पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने अपनी प्रेस रिलीज में ये जानकारी दी है कि खिलाड़ी 30 सितंबर से शुरू होने वाले प्री-सीरीज़ कैंप में लाल गेंद के मुख्य कोच अज़हर महमूद के मार्गदर्शन में प्रशिक्षण लेंगे। यह कैंप 8 अक्टूबर तक चलेगा। पाकिस्तान की एशिया कप टीम का हिस्सा रहे खिलाड़ी 4 अक्टूबर को कैंप में शामिल होंगे।

Tags:    

Similar News