PAK vs UAE: पाकिस्तानी खिलाड़ी ने खोया आपा, कोच के फैसले का गुस्सा मैदान में उतारा, पटक-पटक कर बल्ला तोड़ा
Mohammad Haris broke bat:पाकिस्तान क्रिकेट टीम के बल्लेबाज मोहम्मद हारिस ने यूएई में खेली जा रही ट्राई सीरीज के एक मुकाबले में गुस्से में अपना बल्ला तोड़ डाला। इसका वीडियो वायरल हो रहा।
मोहम्मद हारिस ने गुस्से में अपना बल्ला तोड़ा।
Mohammad Haris broke bat: पाकिस्तान की टीम यूएई में ट्राई सीरीज खेल रही और दूसरे मैच में उसने यूएई को 31 रन से हराया। इस मुकाबले में पाकिस्तानी बैटर मोहम्मद हारिस ने मैदान पर अपना आपा खो दिया और पटक-पटककर बल्ला तोड़ डाला। इसका वीडियो वायरल हो रहा। हारिस इस मैच में 2 गेंद में 1 रन बनाकर आउट हो गए। ये वाकया पाकिस्तान की पारी के 17वें ओवर में घटा।
दरअसल, मोहम्मद हारिस टॉप ऑर्डर के बल्लेबाज हैं लेकिन यूएई में खेली जा रही ट्राई सीरीज में उन्हें निचले क्रम में बल्लेबाजी करनी पड़ रही। नए कोच माइक हेसन ने उन्हें लोअर ऑर्डर में उतारने का फैसला लिया है। इसी वजह से यूएई के खिलाफ मैच में हारिस 7वें नंबर पर बल्लेबाजी के लिए उतरे थे और दो गेंद में 1 रन बनाकर कैच आउट हो गए। उनका विकेट मोहम्मद जवादुल्लाह को मिला।
हारिस ने तोड़ा अपना बल्ला
जल्दी आउट होने के बाद जब हारिस मैदान से वापस लौट रहे थे तो वो नाराज नजर आए और उन्होंने जमीन पर पटककर बल्ला तोड़ डाला। इस घटना का वीडियो वायरल हो रहा। मैच की अगर बात करें तो पाकिस्तान ने पहले बल्लेबाजी की और 207 रन बनाए। इससे पहले, यूएई ने अच्छी शुरुआत की थी। साहिबजादा फरहान (8) जल्दी आउट हो गए थे।
इसके बावजूद पाकिस्तान ने तेजी से रन बनाना जारी रखा। सैम अयूब एक छोर पर डटे रहे। फखर जमां (6) और कप्तान सलमान अली आगा (5) भी जल्दी आउट हो गए। 7.5 ओवर में पाकिस्तान का स्कोर 3 विकेट पर 74 रन था। इसी दौरान सैम ने अपनी चौथी फिफ्टी पूरी की।
पाकिस्तान 31 रन से मैच जीता
चार छक्कों और सात चौकों की मदद से शानदार पारी खेलने के बाद, अयूब अंततः 12वें ओवर की तीसरी गेंद पर आउट हो गए। इस समय पाकिस्तान का स्कोर 104/4 था। उनके आउट होने के बाद, हसन नवाज़ ने एक ज़बरदस्त पारी खेली। दाएँ हाथ के इस बल्लेबाज़ ने हैदर अली के ओवर में तीन छक्के जड़े और फिर आउट हो गए। उन्होंने 26 गेंदों में आधा दर्जन छक्कों और दो चौकों की मदद से 56 रन बनाए। यूएई के लिए, सगीर खान और जुनैद सिद्दीकी ने तीन-तीन विकेट लिए।
208 रन के लक्ष्य का पीछा करते हुए यूएई की टीम 20 ओवर में 8 विकेट पर 176 रन बना पाई।