Pakistan cricket: एशिया कप से पहले पाकिस्तान के तेज गेंदबाज का संन्यास, एक ही टेस्ट खेल पाया
usman shinwari retirement: पाकिस्तान के तेज गेंदबाज उस्मान शिनवारी ने इंटरनेशनल क्रिकेट से संन्यास लिया।
उस्मान शिनवारी ने इंटरनेशनल क्रिकेट से संन्यास लिया।
usman shinwari retirement: पाकिस्तान के तेज गेंदबाज उस्मान शिनवारी ने इंटरनेशनल क्रिकेट से संन्यास का ऐलान कर दिया। उस्मान ने 6 साल में पाकिस्तान के लिए 34 मैच खेले। बाएं हाथ के इस तेज गेंदबाज ने 2013 में श्रीलंका के खिलाफ टी20डेब्यू किया था और बाद में उन्होंने श्रीलंका के खिलाफ ही पहला वनडे और टेस्ट भी खेला था। उस्मान ने 17 वनडे और 16 टी20 में क्रमशः 34 और 13 विकेट लिए।
शिनवारी ने इकलौता टेस्ट 2019 में श्रीलंका के खिलाफ खेला था, जो पाकिस्तान के लिए उनका आखिरी मैच भी साबित हुआ। उस्मान ने अपने दूसरे वनडे मैच में शारजाह में श्रीलंका के खिलाफ पाँच विकेट लेकर अपना सर्वश्रेष्ठ प्रनदर्शन किया। उन्होंने वनडे में अपना दूसरा फाइव विकेट हॉल भी श्रीलंका के खिलाफ 2019 में हासिल किया था। वह 2018 में एशिया कप में पाकिस्तानी टीम का भी हिस्सा थे।
शिनवारी का करियर और लंबा हो सकता था लेकिन लगातार चोटिल होने और मौके कम मिलने की वजह से उनका करियर 34 मैच लंबा ही रहा। शिनवारी नई गेंद से स्विंग कराने में माहिर थे और उन्होंने कई मर्तबा अपनी इस काबिलियत के दम पर पाकिस्तान को अच्छी शुरुआत दिलाई थी।
शिनवारी ने पहली बार राष्ट्रीय चयनकर्ताओं का ध्यान 2013 में 19 साल की उम्र में खींचा था, जब उन्होंने डिपार्टमेंटल टी20 कप के फाइनल में मिस्बाह-उल-हक की सुई नॉर्दर्न गैस पाइपलाइन्स लिमिटेड को हराया था। गेंद को सीम और स्विंग करने में माहिर शिनवारी ने 3.1 ओवर में 9 रन देकर 5 विकेट लिए थे। इसके चलते उन्हें टी20 अंतरराष्ट्रीय टीम में जगह मिल गई, लेकिन वे अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में अपने घरेलू फॉर्म को दोहराने में नाकाम रहे। उन्होंने आखिरी बार पाकिस्तान के राष्ट्रीय टी20 कप में खेला था, जहाँ वे क्वेटा क्षेत्र के लिए खेले थे, लेकिन चार मैचों में एक भी विकेट नहीं ले पाए थे।