PAK vs WI T20I: पाकिस्तान का 'सत्ते पे सत्ता', वेस्टइंडीज को तीसरे टी20 में हराकर सीरीज जीती
PAK vs WI T20I Highlights: पाकिस्तान ने वेस्टइंडीज को 13 रन से हराकर तीन टी20 की सीरीज 2-1 से जीत ली। सैम अयूब और साहिबजादा फरहान की पहले विकेट के लिए 138 रन की रिकॉर्ड साझेदारी ने टीम की जीत की नींव रखी। पाकिस्तान की वेस्टइंडीज पर ये लगातार सातवीं टी20 सीरीज जीत है।
pakistan vs west indies 3rd t20i: पाकिस्तान ने वेस्टइंडीज को टी20 सीरीज में 2-1 से हराया।
PAK vs WI T20I Highlights: वेस्टइंडीज और पाकिस्तान के बीच खेली गई तीन मैच की टी20 सीरीज का तीसरा और आखिरी मुकाबला भी रोमांचक रहा। लेकिन नतीजा वही निकला जो पिछली 6 बायलेट्रल सीरीज में निकला था-पाकिस्तान ने जीत हासिल कर ली। इस बार पाकिस्तान ने मुकाबला 13 रन से अपने नाम किया। पाकिस्तान की जीत में सैम अयूब और साहिबजादा फरहान का बड़ा हाथ रहा। इन दोनों के बीच पहले विकेट के लिए 138 रन की पार्टनरशिप हुई।
टॉस जीतकर पहले बल्लेबाज़ी करने उतरी पाकिस्तान टीम इस बार शुरुआती झटकों से बची रही। अयूब और फरहान ने समझदारी से शुरुआत की और फिर धीरे-धीरे रनों की रफ्तार को बढ़ाते हुए अर्धशतक पूरा किया। हालांकि, 16वें ओवर तक रन रेट सिर्फ 8.50 के आसपास था और ऐसा लग रहा था कि पाकिस्तान एक औसत स्कोर ही खड़ा कर पाएगा। लेकिन आखिरी चार ओवरों में पाकिस्तान ने गियर बदला।
अयूब और फरहान के बीच रिकॉर्ड साझेदारी
फरहान के आउट होने के बाद हसन नवाज़ आए और आते ही छक्का जड़ा। इसके बाद आखिरी ओवर में 20 रन जुड़े और पाकिस्तान ने 189 का मजबूत स्कोर खड़ा कर दिया।
रऊफ की रफ्तार में उड़ी कैरेबियाई टीम
वेस्टइंडीज की शुरुआत भी शानदार रही थी। पहले दो ओवर में ही 33 रन बना दिए। लेकिन जैसे ही रऊफ और मुकीम की एंट्री हुई, मैच की तस्वीर बदल गई। खासकर 17वां ओवर रऊफ का और फिर अगला मुकीम का, जिसने जेसन होल्डर को दो गेंद में आउट कर दिया। वेस्टइंडीज की रन चेज की कमर तोड़ दी।
इस दौरान वेस्टइंडीज ने रोस्टन चेज को 'रिटायर आउट' किया और उनके स्थान पर जेसन होल्डर को भेजा गया। तब वेस्टइंडीज को 3 ओवर में 41 रन की दरकार थी। होल्डर भी सिर्फ तेज गेंदबाजों के खिलाफ हाथ खोल पाए और मुकीम की फ्लिपर ने होल्डर का ऑफ स्टंप उड़ा दिया और उसके बाद वेस्टइंडीज की उम्मीदें भी उड़ गईं।
सीरीज के इस आखिरी मैच ने साबित किया कि पाकिस्तान की गेंदबाज़ी दबाव के पलों में विपक्षी टीम को नियंत्रण में रखना बखूबी जानती है। पाकिस्तान ने लगातार सातवीं बार वेस्टइंडीज के खिलाफ द्विपक्षीय T20I सीरीज जीत ली।