wtc points table: भारत पहली बार वर्ल्ड टेस्ट चैंपिनशिप के फाइनल में नहीं पहुंचा, ऑस्ट्रेलिया-साउथ अफ्रीका में होगी टक्कर

WTC Final 2025: ऑस्ट्रेलिया के हाथों सिडनी टेस्ट गंवाने के साथ ही भारत के लगातार तीसरा वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल खेलने का सपना टूट गया। इस जीत के साथ ही ऑस्ट्रेलिया फाइनल में पहुंच गया। अब जून में लॉर्ड्स में उसकी टक्कर साउथ अफ्रीका से होगी।

Updated On 2025-01-05 10:51:00 IST
wtc points table

wtc points table: भारत के ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ सिडनी टेस्ट गंवाने के साथ ही वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल (World test championship 2025 final) की पूरी पिक्चर साफ हो गई। इस जीत के साथ ही ऑस्ट्रेलिया लगातार दूसरे फाइनल में पहुंच गया। अब उसकी टक्कर साउथ अफ्रीका से होगी। wtc final इस साल जून में इंग्लैंड के ऐतिहासिक लॉर्ड्स मैदान में खेला जाएगा।

भारत पहली बार WTC Final में नहीं पहुंचा है। पिछली बार ऑस्ट्रेलिया ने भारत को फाइनल में हराकर WTC का खिताब जीता था। इससे पहले WTC की पहली साइकिल का फाइनल भारत और न्यूजीलैंड के बीच हुआ था, तब कीवी टीम ने भारत को हराया था। 

WTC Final 2025 इस साल 11 जून से लॉर्ड्स में खेला जाएगा। ऑस्ट्रेलिया के पास अपना खिताब बचाने का मौका होगा। साउथ अफ्रीका ने पाकिस्तान को बॉक्सिंग डे टेस्ट में हराकर फाइनल का टिकट हासिल किया था। श्रीलंका को अब ऑस्ट्रेलिया से जनवरी में 2 टेस्ट की सीरीज खेलनी है। लेकिन, दोनों टेस्ट जीतने के बाद भी श्रीलंका अब न तो ऑस्ट्रेलिया और न ही साउथ अफ्रीका से आगे निकल सकता है। 

इस जीत से ऑस्ट्रेलिया के 63.73 पर्सेंटेज पॉइंट हो गए हैं और उसने WTC Final के लिए क्वालिफाई कर लिया। पहले स्थान पर साउथ अफ्रीका है। उसके खाते में 66.67 पर्सेंटेज पॉइंट हैं। भारत तीसरे स्थान पर रहा। टीम इंडिया के 50.00 पर्सेंटेज पॉइंट हैं। भारत ने मौजूदा चक्र में 19 टेस्ट में से 9 जीते और 8 गंवाए थे जबकि 2 टेस्ट ड्रॉ रहे थे। भारत के 114 अंक रहे। 

सिडनी टेस्ट में क्या हुआ था?
सिडनी टेस्ट की पहली पारी में भारत ने 185 और दूसरी पारी में 157 रन बनाए थे। वहीं, ऑस्ट्रेलिया ने पहली पारी में 181 रन बनाए थे। इस तरह भारत को 4 रन की लीड मिली थी। भारत को 161 रन की कुल बढ़त मिली थी और ऑस्ट्रेलिया को 162 रन का लक्ष्य मिला था। इसे ऑस्ट्रेलिया ने 4 विकेट पर हासिल कर लिया। 

Similar News