Pak vs SA: WTC Final 2025 से एक जीत दूर साउथ अफ्रीका, पाकिस्तान के खिलाफ खत्म होगा ये इंतजार 

WTC Final 2025: अगले साल 2025 में होने वाले वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल की पहली टीम साउथ अफ्रीका बन सकती है। वह महज एक जीत से दूर है।

Updated On 2024-12-23 23:19:00 IST
south africa vs sri lanka

WTC Final 2025: साउथ अफ्रीका वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल में पहुंचने के बेहद करीब पहुंच चुकी है। पाकिस्तान के खिलाफ 2 टेस्ट की सीरीज में एक जीत मिलते ही साउथ अफ्रीका WTC final  में जगह पक्की कर लेगा। यह खिताबी मुकाबला जून 2025 में इंग्लैंड के ऐतिहासिक लॉर्ड्स क्रिकेट मैदान पर खेला जाएगा। 26 दिसंबर बॉक्सिंग डे से टेस्ट सीरीज की शुरुआत होने जा रही है। 

दक्षिण अफ्रीका डब्ल्यूटीसी स्टैंडिंग (WTC standings) में टॉप पर पहुंच गया है। हाल के महीनों में अफ्रीका ने वेस्टइंडीज, बांग्लादेश और श्रीलंका के खिलाफ लगातार 5 टेस्ट मैच जीते थे। वर्ल्ड टेस्ट रैंकिंग स्टैंडिंग्स में दूसरी पोजिशन के लिए ऑस्ट्रेलिया भारत या श्रीलंका में टक्कर हो रही है। 

दक्षिण अफ्रीका के पास WTC फाइनल में पहुंचने के 2 मौके हैं। पहला टेस्ट 26 दिसंबर से 30 दिसंबर तक चलेगा। इसके बाद 3 जनवरी से 7 जनवरी तक केपटाउन के न्यूलैंड्स में दूसरा टेस्ट खेला जाएगा। घरेलू मैदान पर बढ़त और पाकिस्तान के खिलाफ जीत का रिकॉर्ड अफ्रीका की संभावनाओं को पुख्ता करता है। युवा दक्षिण अफ़्रीकी टीम ने उम्मीदों से बढ़कर प्रदर्शन किया है। अगस्त में गुयाना में अपनी जीत के बाद से प्रोटियाज टीम ने लय बना ली और जीत का सिलसिला शुरू हुआ, जो अब तक जारी है।

इसे भी पढ़ें: कौन हैं तनुष कोटियन? 10वें नंबर पर शतक ठोक चुके ऑलराउंडर को अचानक आया ऑस्ट्रेलिया से बुलावा

दूसरी ओर, पाकिस्तान ने कभी भी दक्षिण अफ्रीका में टेस्ट सीरीज नहीं जीती है। पाकिस्तान ने अफ्रीका में पिछले 7 टेस्ट मैच हारे हैं। जेसन गिलेस्पी पाकिस्तान टीम का साथ छोड़ चुके हैं। पाकिस्तान अक्टूबर में इंग्लैंड को घर में टेस्ट सीरीज हराकर उत्साहित है। इसके साथ हाल ही में वनडे सीरीज में दक्षिण अफ्रीका को 3-0 से हराकर पाकिस्तान का आत्मविश्वास बढ़ा हुआ है। 22 वर्षीय युवा प्रतिभावान बल्लेबाज सैम अय्यूब ने वनडे में 2 शतक ठोके हैं। सलमान अली आगा, मोहम्मद रिज़वान और नसीम शाह ने अच्छा परफॉर्म किया है। 

पाकिस्तान को गेंदबाजों की कमी, अफ्रीका मजबूत 
पाकिस्तान के पास गेंदबाजों की कमी नजर आ रही है। शाहीन शाह आफरीदी और हारिस रऊफ टीम में नहीं हैं। ऐसे में नसीम शाह के कंधों पर तेज आक्रमण की पूरी जिम्मदारी रहेगी। वहीं, दक्षिण अफ्रीका के पास कैगिसो रबाडा और मार्को जानसन के नेतृत्व में एक मजबूत तेज आक्रमण है।

उम्मीद है कि दक्षिण अफ्रीकी पिचें तेज गेंदबाज़ों को मदद करेंगी। दक्षिण अफ्रीका को उम्मीद है कि टीम में हरफनमौला वियान मुल्डर की वापसी होगी। पिछले महीने श्रीलंका के खिलाफ उनकी उंगली टूट गई थी। बाएं हाथ के प्रमुख स्पिनर केशव महाराज की उपलब्धता को लेकर ज्यादा कुछ कहा नहीं जा सकता। एडक्टर स्ट्रेन के कारण उन्हें वनडे सीरीज से बाहर होना पड़ा। महाराज और मुल्डर दोनों पिछले सप्ताह घोषित टेस्ट टीम में हैं, लेकिन दोनों उपलब्ध रहेंगे, यह फिटनेस टेस्ट पर निर्भर करेगा। 

Similar News