WPL 2025, GG vs DC: गुजरात जायंट्स ने दिल्ली कैपिटल्स को 5 विकेट से हराया, हरलीन देओल ने जड़ा शानदार अर्धशतक

WPL 2025, GG vs DC: महिला प्रीमियर लीग (WPL) 2025 का 17 मुकाबला गुजरात जायंट्स और दिल्ली कैपिटल्स (GG-W vs DC-W) के बीच एकाना क्रिकेट स्टेडियम, लखनऊ में खेला गया। इस मैच में गुजरात जायंट्स ने 5 विकेट से शानदार जीत हासिल की।

Updated On 2025-03-07 23:18:00 IST
WPL 2025, GG vs DC Live Score Update

WPL 2025, GG vs DC: महिला प्रीमियर लीग (WPL) 2025 का 17 मुकाबला गुजरात जायंट्स और दिल्ली कैपिटल्स (GG-W vs DC-W) के बीच एकाना क्रिकेट स्टेडियम, लखनऊ में खेला गया। जिसमें गुजरात जायंट्स ने 5 विकेट से शानदार जीत दर्ज की। पहले बल्लेबाजी करते हुए दिल्ली कैपिटल्स ने 20 ओवर में 5 विकेट खोकर 177 रन बनाए। जिसे गुजरात के खिलाड़ियों ने 3 गेंद रहते चेज कर लिया।

गुजरात जायंट्स का स्कोर- 178-5 (19.3 ओवर)
गुजरात जायंट्स के स्कोरकार्ड पर नजर डालें तो टीम की ओर से सबसे ज्यादा रन बनाने वाली खिलाड़ी हरलीन देओल रहीं, जिन्होंने 49 गेंदों में 9 चौक्का और 1 छक्के मदद से 70 रन बनाए। इसके अलावा, बेथ मूनी (35 गेंद में 44 रन), कप्तान एश्ले गार्डनर (13 गेंद में 22 रन), डिएंड्रा डॉटिन (10 गेंदों में 24 रन), दयालन हेमालथा (7 गेंदों में 1 रन) और काशवी गौतम (3 गेंदों में नाबाद 9 रन) बनाए।

दिल्ली कैपिटल्स का स्कोर- 177/5 (20 ओवर)
दिल्ली कैपिटल्स की ओर से कप्तान मेग लैनिंग ने 57 गेंदों में 92 रन बनाए। जिसमें 15 चौक्के और 1 छक्का शामिल है। शेफाली वर्मा ने भी 27 गेंदों में 40 रन की विस्फोटक पारी खेली। इसके अलावा, एन्नाबेल सदरलैंड ने 8 गेंदों में 14 रन की छोटी पारी खेली। बाकी अन्य दिल्ली के प्लेयर्स दहाईं का भी आंकड़ा पार नहीं कर पाए।

शेफाली वर्मा का तूफानी प्रदर्शन
दिल्ली कैपिटल्स की सलामी बल्लेबाज मेग लैनिंग और शेफाली वर्मा ने पारी की शुरुआत धमाकेदार अंदाज में की थी। पॉवरप्ले में दोनों बल्लेबाजों ने ताबड़तोड़ रन बनाए और गुजरात के गेंदबाजों को बैकफुट पर धकेल दिया। शेफाली वर्मा अपनी विस्फोटक बल्लेबाजी के लिए जानी जाती हैं और उन्होंने पहले ही ओवर से आक्रामक रुख अपनाया। लेकिन इन दोनों खिलाड़ियों के प्रदर्शन पर गुजरात के खिलाड़ियों की बल्लेबाजी भारी पड़ा।

गुजरात जायंट्स के सामने दिल्ली की कड़ी चुनौती
गुजरात जायंट्स की टीम इस मुकाबले में लगातार तीसरी जीत दर्ज करने के इरादे से उतरी है। बेथ मूनी, हरलीन देओल और एश्ले गार्डनर की जोड़ी ने पिछले कुछ मुकाबलों में जबरदस्त प्रदर्शन किया है और टीम को एक मजबूत स्कोर तक पहुंचाने की जिम्मेदारी इनके कंधों पर होगी। दूसरी ओर, दिल्ली कैपिटल्स की गेंदबाजी इस समय शानदार फॉर्म में है, जहां जेस जोनासन और शिखा पांडे टीम की प्रमुख हथियार हैं।

मौसम और पिच रिपोर्ट
लखनऊ के एकाना क्रिकेट स्टेडियम में आज के मुकाबले के लिए मौसम पूरी तरह साफ है और बारिश की कोई संभावना नहीं है। पिच बल्लेबाजी के लिए अनुकूल मानी जा रही है, लेकिन स्पिनर्स को भी कुछ मदद मिल सकती है। पहले बल्लेबाजी करने वाली टीम को 160+ का स्कोर बनाने का लक्ष्य रखना होगा।

किस टीम का पलड़ा भारी?
दिल्ली कैपिटल्स इस समय पॉइंट्स टेबल में शीर्ष पर बनी हुई है और इस मुकाबले को जीतकर अपनी स्थिति और मजबूत करना चाहेगी। वहीं, गुजरात जायंट्स की टीम भी अपनी लय बरकरार रखते हुए जीत की हैट्रिक लगाने के इरादे से मैदान में उतरी है।

WPL 2025, GG vs DC: दोनों टीमों की प्लेइंग इलेवन

गुजरात जायंट्स (Playing XI):  बेथ मूनी (विकेटकीपर), दयालन हेमलता, हरलीन देयोल, एशले गार्डनर (कप्तान), डींड्रा डॉटिन, फोएबे लिचफील्ड, भारती फुलमाली, काशवी गौतम, मेघना सिंह, तनुजा कंवर, प्रिया मिश्रा।

दिल्ली कैपिटल्स (Playing XI): मेग लैनिंग (कप्तान), शैफाली वर्मा, जेमिमा रोड्रिगेज, एन्नाबेल सदरलैंड, मारिज़ैन कप्प, जेस जोनासेन, निकि प्रसाद (विकेटकीपर), निकि प्रसाद, मिन्नु मनी, शिखा पांडे, टिटास साधु।

Similar News