IND vs AUS: कौन है शरफुद्दौला सैकत, जिसने यशस्वी जायसवाल और आकाशदीप के साथ की बेईमानी?

Who is Sharfuddoula Saikat: मेलबर्न टेस्ट में यशस्वी जायसवाल और आकाश दीप के आउट होने पर विवाद खड़ा हो गया है। थर्ड अंपायर शर्फुद्दौला सैकत पर बेईमानी के आरोप लग रहे हैं।

Updated On 2024-12-30 18:47:00 IST
Who is Sharfuddoula Saikat

Who is Sharfuddoula Saikat: टीम इंडिया को मेलबर्न टेस्ट में ऑस्ट्रेलिया के हाथों 184 रन की बड़ी हार का सामना करना पड़ा। भारत को एमसीजी में 12 साल बाद शिकस्त मिली है। इसके साथ ही भारत की वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल की संभावनाओं को भी तगड़ा झटका लगा है। 

वहीं, भारत की हार में विवाद में खड़ा हो गया है। भारतीय पारी में यशस्वी जायसवाल और आकाश दीप के विकेट पर कंट्रोवर्सी हो रही है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, थर्ड अंपायर शर्फुद्दौला सैकत ने दोनों फैसलों में गलती की। उन्होंने टेक्नोलॉजी को नहीं मानते हुए खुद अपने हिसाब से फैसला किया। 

दरअसल, यशस्वी जायसवाल के आउट होना भारतीय पारी का टर्निंग पॉइंट बन गया। उनका विकेट गिरने से पहले लग रहा था कि वॉशिंगटन सुंदर और यशस्वी मिलकर टेस्ट ड्रॉ करा देंगे, लेकिन यशस्वी के आउट होते ही बाकी के बल्लेबाजी ताश के पत्तों की धराशाई हो गई। 

कौन हैं शर्फुद्दौला सैकत
मेलबर्न टेस्ट में थर्ड अंपायर की भूमिका में शरफुद्दौला सैकत थे। उनका जन्म 16 अक्टूबर 1976 को ढाका, बांग्लादेश में हुआ था। वह एक पूर्व प्रथम श्रेणी क्रिकेटर, बाएं हाथ के लेग स्पिनर हैं और उन्होंने 2000 और 2001 के बीच ढाका मेट्रोपोलिस के लिए 10 मैच खेले हैं। एक क्रिकेटर के रूप में ज्यादा सफलता नहीं मिलने के बाद, शरफुद्दौला ने अपना ध्यान अंपायरिंग में फोकस किया। उन्होंने फरवरी 2007 में बारिसल डिवीजन और सिलहट डिवीजन के बीच मैच में प्रथम श्रेणी अंपायरिंग की शुरुआत की। जनवरी 2010 में उन्होंने बांग्लादेश और श्रीलंका के बीच अपने पहले अंतर्राष्ट्रीय मैच में अंपायरिंग की। 

हालांकि इस साल की शुरुआत में शरफुद्दौला आईसीसी अंपायरों के एलीट पैनल में शामिल होने वाले पहले बांग्लादेशी अंपायर बने थे। उन्होंने पैनल में दक्षिण अफ्रीका के सेवानिवृत्त मराइस इरास्मस का स्थान लिया। 

Similar News