Shahzaib Khan: कौन हैं शाहजेब खान? जिसने 9 छक्के उड़ा भारत के खिलाफ ठोका तूफानी शतक

Shahzaib Khan, Ind U19 vs Pak U19: पाकिस्तान के सलामी बल्लेबाज शाहजेब खान ने इंडिया अंडर-19 के खिलाफ एशिया कप के मैच में पारी की शुरुआत करते हुए शतक ठोक दिया है। उन्हें भविष्य का ओपनर माना जा रहा। 

Updated On 2024-11-30 14:45:00 IST
Shahzaib Khan, Ind U19 vs Pak U19: कौन हैं भारत के खिलाफ शतक जड़ने वाले शाहजेब खान।

Shahzaib Khan, India U19 vs Pakistan U19: एसीसी मेंस अंडर-19 एशिया कप में भारत की टक्कर पाकिस्तान से हो रही। पाकिस्तान की तरफ से ओपनर शाहजेब खान ने शानदार बल्लेबाजी की। उन्होंने 107 गेंद में 100 रन पूरे किए। इस दौरान शाहजेब ने 5 चौके और इतने ही छक्के मारे। शाहजेब ने साथी ओपनर उस्मान खान के साथ पहले विकेट के लिए 160 रन जोड़े। 

शाहजेब और उस्मान ने भारतीय गेंदबाजों की जमकर धुनाई की। पाकिस्तान ने 50 ओवर में 7 विकेट पर 281 रन बनाए। शाहजेब ने अपनी पारी में 9 छक्के मारे हैं, जोकि रिकॉर्ड है। शाहज़ेब पाकिस्तान अंडर-19 के लिए युवा वनडे मैचों में एक पारी में सर्वाधिक छक्के (9) लगाने का रिकॉर्ड तोड़ दिया है, उन्होंने कामरान गुलाम (7 छक्के) के रिकॉर्ड को तोड़ा है। शाहजेब 159 रन की पारी खेलकर आउट हुए। 

कौन हैं शाहजेब खान?
शाहजेब खान का जन्म पाकिस्तान के मनसेहरा शहर में 2005 में हुआ था। शाहजेब बाएं हाथ से बल्लेबाजी करने के अलावा स्पिन गेंदबाजी भी करते हैं। वो बिल्कुल पाकिस्तानी ओपनर फखर जमां की तरफ खुलकर बल्लेबाजी करते हैं। फखर की तरह ही शाहजेब भी लेग साइड के मजबूत खिलाड़ी हैं। शाहजेब भी फखर की तरह पावरप्ले में तेजी से रन बनाते हैं। वो ऑफ साइड में भी इनसाइड आउट शॉट खेलने में माहिर हैं।   

19 साल के शाहजेब ने अबतक 1 ही फर्स्ट क्लास मैच खेला है। उन्होंने उस मैच में 17 रन ही बनाए थे। लिस्ट-ए क्रिकेट में शाहजेब ने 5 मैच खेले हैं। इसमें उन्होंने 24 की औसत से 117 रन बनाए हैं। लिस्ट ए क्रिकेट में 42 उनका बेस्ट स्कोर है। उन्हें पाकिस्तान के भविष्य के ओपनर के तौर पर देखा जा रहा है। 

Similar News