Sam Konstas: कौन हैं 19 साल के सैम कोन्सटास? पहली बार ऑस्ट्रेलियाई टीम में एंट्री, इंडिया-ए के खिलाफ ठोका था शतक

Who is Sam konstas: ऑस्ट्रेलिया ने भारत के खिलाफ मेलबर्न और सिडनी टेस्ट के लिए जो टीम चुनी है, उसमें 19 साल के ओपनर सैम कोन्सटास को पहली बार चुना गया। जानिए कौन हैं कोन्सटास।

Updated On 2024-12-20 14:47:00 IST
Who is sam konstas

Who is Sam konstas: ऑस्ट्रेलिया ने भारत के खिलाफ मेलबर्न और सिडनी टेस्ट के लिए 15 सदस्यीय टीम घोषित कर दी। इसमें न्यू साउथ वेल्स के बैटर सैम कोन्सटास  को मौका मिला है। उन्हें पहली बार ऑस्ट्रेलिया की टीम में चुना गया है। 19 साल के कोन्सटास को मेलबर्न टेस्ट में डेब्यू का मौका मिल सकता है। उन्हें नाथन मैकस्वीनी के स्थान पर टीम में चुना गया है। 

बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी के पहले तीन टेस्ट में पैट कमिंस की अगुआई वाली टीम के लिए ओपनिंग करने वाले नाथन मैकस्वीनी को पिछली छह पारियों में 10, 0, 39, 10*, 9 और 4 रन बनाने के बाद टीम से बाहर कर दिया गया। उनकी जगह ही न्यू साउथ वेल्स के बल्लेबाज सैम कोंस्टास को पहली बार टेस्ट टीम में शामिल किया गया है। दाएं हाथ के इस बल्लेबाज के बॉक्सिंग डे टेस्ट में उस्मान ख्वाजा के साथ ओपनिंग की उम्मीद है, जो 26 दिसंबर से मेलबर्न में खेला जाएगा। 
 
कौन हैं सैम कोन्सटास?
सैम कोन्सटास 19 साल के दाएं हाथ के बल्लेबाज हैं, जो न्यू साउथ वेल्स के लिए खेलते हैं। अब तक खेले गए 11 फर्स्ट क्लास मैच में कोंस्टास ने 2 शतक और तीन अर्धशतक की मदद से 718 रन बनाए हैं। न्यू साउथ वेल्स के लिए आखिरी फर्स्ट क्लास मैच 6-9 दिसंबर, 2024 को सिडनी में वेस्टर्न ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ था और उन्होंने 145 गेंदों पर सात चौकों और दो छक्कों की मदद से 88 रन बनाए थे।

सैम ने 1 दिसंबर को कैनबरा के मनुका ओवल में भारत के खिलाफ प्रधानमंत्री एकादश की ओर से पिंक बॉल टेस्ट से खेले गए अभ्यास मैच में भी खेला था और 97 गेंदों पर 107 रन बनाए थे। कोंस्टास ने 17 दिसंबर को ही बिग बैश लीग में 2024-25 में सिडनी थंडर की तरफ से खेलते हुए एडिलेड स्ट्राइकर्स के खिलाफ़ मैच में 27 गेंदों पर 56 रन बनाए थे। यह बीबीएल में उनका पहला मैच था और उन्होंने सिडनी थंडर के बल्लेबाज़ द्वारा सबसे तेज़ अर्धशतक बनाकर इतिहास रचा था। 

ग्रीस में जन्मे इस क्रिकेटर ने पिछले महीने इंडिया-ए के खिलाफ 2 अनौपचारिक टेस्ट मैच खेले थे, जिसमें ऑस्ट्रेलिया-ए टीम का हिस्सा थे। मैके में खेले गए पहले मैच में उन्हें मुकेश कुमार ने 0 और 16 रन पर आउट कर दिया था, लेकिन एमसीजी में खेले गए दूसरे मैच में कोंस्टास ने 14 और 73 रन बनाए थे। हालांकि, दूसरी पारी में वे चौथे नंबर पर बल्लेबाजी करने आए और 128 गेंदों का सामना किया।

Similar News