ipl untold story: जब शाहरुख खान ने 1 घंटे में खड़ा कर दिया था प्लेन, पाकिस्तानी क्रिकेटर ने की थी गुजारिश
ipl untold story: वसीम अकरम ने खुलासा किया कि कैसे शाहरुख खान ने थके हुए खिलाड़ियों के लिए एक घंटे में बोइंग विमान का इंतजाम कर दिया था। अकरम ने भी माना कि KKR के साथ काम करना उनके जीवन का बड़ा टर्निंग पॉइंट था।
ipl untold story: पाकिस्तान के पूर्व तेज गेंदबाज वसीम अकरम ने हाल ही में एक इंटरव्यू में शाहरुख खान के बड़े दिल और खिलाड़ियों के प्रति उनके प्यार से जुड़ा दिलचस्प किस्सा शेयर किया। वसीम अकरम ने बताया कि कैसे 2012 के आईपीएल सीजन के दौरान शाहरुख ने पूरी कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) टीम के लिए महज एक घंटे में एयरक्राफ्ट का इंतजाम कर दिया था।
वीयू स्पोर्ट्स से बातचीत में वसीम ने कहा, 'मुझे याद है कि 2012 में हमारा नॉकआउट मैच कोलकाता में था। हम कहीं से होते हुए आ रहे थे। शाहरुख वहां थे, मैंने उनसे कहा, 'खान साहब एक रिक्वेस्ट है। लड़के बड़े थक जाएंगे, कल पहुंचेंगे और परसों मैच है। अगर कोई प्राइवेट प्लेन मिल जाए तो अच्छा रहेगा।' शाहरुख ने मुस्कुराते हुए कहा, 'थक जाएंगे लड़के? कोई बात नहीं।' और बस एक घंटे में पूरा बोइंग जेट तैयार था पूरी टीम के लिए!'
यह घटना शाहरुख के खिलाड़ियों के प्रति गहरे लगाव और सम्मान को दिखाती है। इसी किस्से से ये भी साफ होता है कि KKR के भीतर खिलाड़ियों के लिए कितना अच्छा माहौल तैयार किया गया था।
अकरम के लिए KKR की नौकरी क्यों थी खास
अपने बायोग्राफी में वसीम अकरम ने भी बताया है कि कैसे लाहौर के एक ड्रग रिहैब सेंटर से निकलने के बाद, जिंदगी को पटरी पर लाने में KKR की कोचिंग जॉब ने अहम भूमिका निभाई। अकरम ने लिखा, 'फिल्मों में रिहैब को एक प्यार भरा माहौल दिखाया जाता है, लेकिन लाहौर का सेंटर बेहद कठोर था- पांच कमरे, एक मीटिंग रूम और एक किचन। बाहर आने के बाद मैंने खुद को संभालने की कोशिश की। तभी शाहरुख खान ने मुझे कोलकाता नाइट राइडर्स में बॉलिंग कोच की भूमिका ऑफर की - मेरी पहली सीनियर कोचिंग जॉब।'
IPL में 6 सीजन तक निभाई अहम भूमिका
अकरम ने 2010 से 2016 तक केकेआर के साथ बतौर बॉलिंग कोच शानदार काम किया। उनके मार्गदर्शन में कई युवा गेंदबाजों ने नई ऊंचाइयों को छुआ और केकेआर ने 2012 और 2014 में आईपीएल ट्रॉफी भी जीती।
यह कहानी सिर्फ एक खिलाड़ी की नहीं, बल्कि टीम भावना, भरोसे और सपनों को नए पंख देने की है- और इस कहानी के असली हीरो हैं शाहरुख खान और वसीम अकरम।