IPL Accelerated Auction: आईपीएल नीलामी में एक्सीलीरेटेड ऑक्शन क्या होता है? इस बार 117 से 577 तक चलेगी प्रोसेस
IPL Accelerated Auction: आईपीएल मेगा ऑक्शन में 116 खिलाड़ियों की नीलामी के बाद अनसोल्ड और बाकी खिलाड़ियों के लिए एक्सीलीरेटेड बीडिंग (IPL Accelerated Auction) का विकल्प चुना गया।
IPL Accelerated Auction: आईपीएल के मेगा ऑक्शन का दूसरे दिन जारी है। दूसरे दिन 116 खिलाड़ियों की नीलामी कराई गई। इसके बाद जो खिलाड़ी बिक नहीं पाए और जिन्हें खरीदा नहीं जा सका, उनके लिए त्वरित बोली त्वरित बोली (Accelerated Auction) लगाई जाती है।
इस बाद नीलामी के दूसरे दिन 116 खिलाड़ियों पर बोली लग चुकी है और वह बिक चुके हैं। इस दौरान फ्रेंचाइजियों से अनसोल्ड खिलाड़ियों की सूची से उन खिलाड़ियों के नाम जमा करने के लिए कहा गया, जिन्हें वे खरीदना चाहते हैं और इन खिलाड़ियों के लिए भी एक्सेलेरेटेड ऑक्शन किया जाएगा।
सउदी अरब के जेद्दाह में इंडियन प्रीमियर लीग (IPL Mega Auction) की मेगा नीलामी के पहले दिन 577 खिलाड़ियों में से 84 खिलाड़ी टेबल पर आए और उनमें से 72 खरीदे गए। जबकि 12 अनसोल्ड रह गए।
पहली त्वरित प्रक्रिया में 117 के बाद 577 खिलाड़ियों तक को कवर किया जाएगा। बीसीसीआई ने फ्रेंचाइजियों को 24 नवंबर की शाम 10 बजे तक इस समूह से खिलाड़ियों की एक निश्चित संख्या को नामांकित करने के लिए कहा गया था।
IPL Accelerated Auction में इन पर बरसा पैसा
आईपीएल ऑक्शन के दूसरे दिन भारतीय तेज गेंदबाजों पर जमकर पैसा बरसा। भुवनेश्वर कुमार, दीपक चाहर और मुकेश कुमार की बोली करोड़ों रुपयों में लगी। वहीं, एक्सीलीरेटेड ऑक्शन में तेज गेंदबाज अंशुल कंबोज पर चेन्नई सुपर किंग्स ने दांव लगाया। चेन्नई ने उन्हें 3.40 करोड़ में खरीदा।