ICC Awards: वरुण चक्रवर्ती पर भारी पड़ा कैरेबियाई 'जटाधारी', पाकिस्तान को पानी पिलाने वाले को मिला बड़ा अवॉर्ड

ICC Player of The Month: वेस्टइंडीज के स्पिनर जोमेल वॉरिकन को जनवरी महीने के लिए आईसीसी प्लेयर ऑफ द मंथ चुना गया है। इस रेस में वरुण चक्रवर्ती और नोमान अली भी थे।

Updated On 2025-02-11 16:49:00 IST
Varun Chakravarthy

ICC Player of The Month: वेस्टइंडीज के स्पिनर जोमेल वॉरिकन को जनवरी 2025 के लिए आईसीसी मेन्स प्लेयर ऑफ द मंथ अवॉर्ड से नवाजा गया। पाकिस्तान के खिलाफ उनकी शानदार गेंदबाजी के कारण उन्हें यह सम्मान मिला। उन्होंने पाकिस्तान में 35 सालों बाद वेस्टइंडीज की पहली टेस्ट जीत में अहम भूमिका निभाई।

वॉरिकन को इस पुरस्कार के लिए पाकिस्तान के नोमान अली और भारत के वरुण चक्रवर्ती के साथ नॉमिनेट किया गया था, लेकिन उन्होंने शानदार प्रदर्शन कर बाजी मारी। 32 साल के वॉरिकन ने पाकिस्तान के खिलाफ 2 टेस्ट की सीरीज में कुल 19 विकेट झटके, और वह भी महज 9.00 की औसत से।

करियर बेस्ट प्रदर्शन के साथ चमके वॉरिकन
मुल्तान में खेले गए पहले टेस्ट में वॉरिकन ने अपने करियर का सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करते हुए 101 रन देकर 10 विकेट लिए थे। इसके अलावा, उन्होंने नाबाद 31 रन भी बनाए। हालांकि, पाकिस्तान ने इस मुकाबले को 127 रनों से जीत लिया।

दूसरे टेस्ट में वॉरिकन ने जोरदार वापसी की। नंबर 11 पर बल्लेबाजी करते हुए उन्होंने 36 रनों की उपयोगी पारी खेली। इसके बाद, पहली पारी में 4 विकेट लेकर वेस्टइंडीज को हल्की बढ़त दिलाई। दूसरी पारी में उन्होंने 5 विकेट झटके। उनके इस बेहतरीन ऑलराउंड प्रदर्शन की बदौलत वेस्टइंडीज ने 120 रन से ऐतिहासिक जीत दर्ज की और उन्हें प्लेयर ऑफ द सीरीज का खिताब भी मिला।

वॉरिकन का खास बयान
पुरस्कार जीतने के बाद वॉरिकन ने कहा, 'इस अवॉर्ड को जीतना मेरे लिए गर्व की बात है। मेरा लक्ष्य टेस्ट क्रिकेट में अपना पहला पांच विकेट हॉल लेना था, लेकिन मैंने उम्मीद नहीं की थी कि यह इतना भव्य होगा।'

उन्होंने आगे कहा, 'मैंने अपने कप्तान से इस सीरीज में कुछ खास करने का वादा किया था, खासकर जब मेरे पिता, जो मेरे सबसे बड़े समर्थक हैं, ने मेरे लिए शानदार प्रदर्शन की भविष्यवाणी की थी।'

Similar News