Pakistan cricket: 'बेइज्जती नहीं करा सकता हूं...' पाकिस्तान के कोच बनने से जुड़े सवाल पर वसीम अकरम की दो टूक

Pakistan cricket: वसीम अकरम ने बताया है कि वो क्यों पाकिस्तान क्रिकेट टीम के कोच नहीं बनना चाहते हैं।

Updated On 2025-02-28 15:49:00 IST
wasim akram on pakistan cricket team

Pakistan cricket: पाकिस्तान के पूर्व कप्तान वसीम अकरम ने खुलासा किया है कि वह पाकिस्तान क्रिकेट टीम के सेलेक्टर या हेड कोच की भूमिका क्यों नहीं निभाना चाहते। अकरम, जिन्हें अब तक के सबसे महान गेंदबाजों में गिना जाता है, ने कभी भी पाकिस्तानी टीम के हेड कोच के रूप में काम नहीं किया। 

टेन स्पोर्ट्स पाकिस्तान के 'ड्रेसिंग रूम' शो में एक फैन के सवाल का जवाब देते हुए, अकरम ने कहा कि वह फैंस द्वारा पूर्व खिलाड़ियों, विशेष रूप से वकार यूनुस के साथ किए गए बुरे बर्ताव को सहन नहीं कर सकते और यही वजह है कि उन्होंने इस पद को स्वीकार करने के बारे में कभी सोचा नहीं।

वसीम अकरम ने कहा, 'सच कहूं तो बहुत से लोग कभी-कभी मेरी आलोचना करते हैं या कहते हैं कि यह खुद कुछ नहीं करता। जब मैं पाकिस्तानी कोच, विशेष रूप से वकार यूनुस, जो कई बार कोच रहे हैं, का हाल देखता हूं और फैंस को उनके साथ दुर्व्यवहार करते देखता हूं, तो मुझे यह बिल्कुल बर्दाश्त नहीं होता।'

पहले ऐसे गेंदबाज, जिन्होंने वनडे में 500 विकेट पूरे किए, अकरम ने कहा कि वह पाकिस्तान क्रिकेट की मदद करना चाहते हैं और जब भी जरूरत हो, मुफ्त में अपनी सेवाएं देने के लिए तैयार हैं।

अकरम ने कहा, 'मैं पाकिस्तान क्रिकेट की मदद करना चाहता हूं। आपको मुझे भुगतान करने की जरूरत नहीं है। जब भी आप मुझे किसी कैंप के लिए बुलाएंगे, मैं आऊंगा। यदि आप मुझे किसी टूर्नामेंट में शामिल करेंगे, तो मैं खिलाड़ियों के साथ समय बिताऊंगा। लेकिन मैं 58 साल का हूं। मेरा एक परिवार है, 10 साल की बेटी है। मेरे दो बेटे हैं। मैं उनके साथ समय बिताना चाहता हूं। लेकिन जैसा कि मैंने कहा, मैं हमेशा उपलब्ध हूं, यहां तक कि मुफ्त में भी, जब भी मुझे बच्चों के कैंप के लिए बुलाया जाएगा, मैं वहां जाऊंगा। लेकिन मैं इस उम्र में अपमान सहन नहीं कर सकता। वैसे भी हम बत्तमीज माने जाते हैं।'

अतीत में जावेद मियांदाद, मिस्बाह-उल-हक और वकार यूनिस जैसे खिलाड़ियों ने पाकिस्तान पुरुष क्रिकेट टीम के मुख्य कोच के रूप में सेवा दी है, और वर्तमान में पूर्व तेज गेंदबाज आकिब जावेद को अंतरिम मुख्य कोच बनाया गया है।

Similar News