mi vs srh: 'अब रोहित को संन्यास ले लेना चाहिए...' वीरेंद्र सहवाग ने क्यों दी हिटमैन को ये सलाह

Virender Sehwag on Rohit Sharma: पूर्व भारतीय ओपनर वीरेंद्र सहवाग ने कहा कि रोहित शर्मा का अब IPL से संन्यास लेने का समय आ गया है। उन्होंने कहा कि रोहित की खराब फॉर्म उनके करियर को नुकसान पहुंचा रही।

Updated On 2025-04-18 11:52:00 IST
rohit sharma ने लखनऊ सुपर जायंट्स के खिलाफ मैच से पहले युवा बैटर को टिप्स दिए।

Virender Sehwag on Rohit Sharma: मुंबई इंडियंस के पूर्व कप्तान रोहित शर्मा की बल्लेबाज़ी आईपीएल 2025 में अबतक फीकी ही रही है। अब पूर्व क्रिकेटर वीरेंद्र सहवाग ने साफ-साफ कह दिया है कि रोहित को अब IPL से संन्यास ले लेना चाहिए। सहवाग का कहना है कि रोहित की बल्लेबाज़ी उनकी लेगेसी को अब नुकसान पहुंचा रही है, और अगर उन्हें खेल पर प्रभाव डालना है तो अपनी बल्लेबाजी में बदलाव करना होगा। 

IPL 2025 में अब तक रोहित शर्मा ने 6 मुकाबलों में सिर्फ 82 रन बनाए हैं। गुरुवार को सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ रोहित ने 16 गेंद में 26 रन बनाए, जो इस सीजन में उनका सबसे बड़ा स्कोर रहा, लेकिन वो एक भी अर्धशतक नहीं बना सके हैं। यही नहीं, पिछले 5 में से सिर्फ एक सीजन में ही रोहित ने 400 से ज़्यादा रन बनाए हैं, जो बताता है कि पिछले कुछ सालों से उनका बल्ला शांत है।

सहवाग ने क्यों दी संन्यास की सलाह?
क्रिकबज से बातचीत में सहवाग ने कहा, 'अगर आप पिछले 10 सालों का रिकॉर्ड देखें तो रोहित ने सिर्फ एक बार 400 से ज्यादा रन बनाए हैं। इसका मतलब है कि वो खुद को 500-700 रन का टारगेट नहीं देते। अगर दें, तो बना सकते हैं।'

सहवाग ने आगे कहा, 'अब उनके जाने का समय है। लेकिन उससे पहले वो कुछ ऐसा करें जो फैन्स को हमेशा याद रहे —न कि ऐसा खेलें कि लोग कहें कि इन्हें टीम से क्यों नहीं हटाया जा रहा?'

सहवाग ने खास तौर पर रोहित की पुल शॉट खेलने की आदत पर भी सवाल उठाया। उन्होंने कहा कि वो बार-बार बैक ऑफ लेंथ डिलीवरी पर पुल शॉट खेलकर आउट हो रहे हैं। एक बार तय कर लें कि आज पुल शॉट खेलना ही नहीं है। लेकिन उन्हें ये कौन समझाए? उन्होंने कहा कि जब वे खेलते थे तो सचिन, द्रविड़, गांगुली जैसे सीनियर खिलाड़ी उन्हें समझाते थे कि साधारण क्रिकेट खेलो। वैसी ही सलाह रोहित को भी चाहिए।

Similar News