Vaibhav Suryavanshi: ...तो IPL के अगले सीजन में नजर नहीं आएंगे वैभव सूर्यवंशी! क्यों सहवाग ने ऐसा कहा?

virender sehwag on Vaibhav Suryavanshi: आईपीएल 2025 में सबसे कम उम्र में डेब्यू कर इतिहास रचने वाले 14 साल के वैभव सूर्यवंशी को पूर्व भारतीय ओपनर वीरेंद्र सहवाग ने जमीन पर पैर रखने की सलाह दी है।

Updated On 2025-04-25 17:29:00 IST
virender sehwag on vaibhav suryavanshi

virender sehwag on vaibhav suryavanshi: IPL 2025 में राजस्थान रॉयल्स के लिए डेब्यू करने वाले 14 साल के वैभव सूर्यवंशी ने अपनी पहली ही गेंद पर शार्दुल ठाकुर को जो छक्का मारा, उसने पूरे क्रिकेट वर्ल्ड का ध्यान खींच लिया। इस धुआंधार एंट्री के बाद भी पूर्व ओपनर वीरेंद्र सहवाग ने उन्हें ज़मीन से जुड़े रहने की सलाह दी है।

क्रिकबज पर बातचीत में सहवाग ने साफ कहा कि अगर तुम (वैभव) सोचोगे कि एक-दो मैच में तारीफ मिल गई और अब स्टार बन गए, तो शायद अगले साल दिखोगे भी नहीं। विराट को देखो, उसने 19 साल की उम्र में खेलना शुरू किया और अब तक हर सीज़न में खेल रहे हैं। वैभव को भी यही लक्ष्य रखना चाहिए।

सहवाग ने वैभव को लेकर ये भी कहा कि IPL में 1-2 मैच खेलने का मतलब ये नहीं कि मंज़िल मिल गई। तारीफ और आलोचना दोनों झेलनी पड़ती है। इससे इंसान ज़मीन से जुड़ा रहता है।

बिहार से ताल्लुक, करोड़पति बनने तक का सफर
वैभव सूर्यवंशी का IPL सफर आसान नहीं रहा। बिहार के इस बल्लेबाज़ को राजस्थान रॉयल्स ने 1.10 करोड़ में खरीदा। इस तरह वो IPL नीलामी में सबसे कम उम्र में बिकने वाले खिलाड़ी बन गए। हालांकि उन्हें डेब्यू करने का मौका मिला IPL 2025 के आठवें मैच में, जब कप्तान संजू सैमसन चोट की वजह से बाहर हुए। उन्होंने लखनऊ सुपर जाएंट्स के खिलाफ 20 गेंदों पर 34 रन बनाए, जिसमें पहला ही शॉट शानदार छक्का था।

RCB से हार, RR की हालत पतली
इसके बाद RCB के खिलाफ उन्होंने दो और छक्के उड़ाए, लेकिन पारी ज्यादा लंबी नहीं चली। राजस्थान को 11 रन से हार का सामना करना पड़ा, जो टीम की लगातार पांचवीं हार थी। अब RR पॉइंट्स टेबल में आठवें नंबर पर फंसी है।

सहवाग की सलाह ऐसे समय में आई है जब IPL का दबाव और स्टारडम दोनों वैभव के चारों तरफ हैं। अब देखना होगा कि यह किशोर सितारा इस सुनहरे मौके को कैसे संभालता है।

Similar News