Virat Kohli: विराट कोहली का 3 साल और संन्यास का इरादा नहीं, क्या 2027 वर्ल्ड कप खेलेंगे?
Virat Kohli: विराट कोहली का बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी में प्रदर्शन फीका रहा। इसके बाद भी उनका फिलहाल संन्यास का इरादा नहीं। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक वो 2027 विश्व कप तक क्रिकेट खेलना चाहते हैं।
Virat Kohli cricket future: भारत के हाथ से 10 साल बाद बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी फिसल गई। ऑस्ट्रेलिया ने सिडनी में खेले गए पांचवें और आखिरी टेस्ट में भारत को 6 विकेट से हराया दिया और इसके साथ ही BGT 2024-25 3-1 से जीत ली। इस पूरी सीरीज में विराट कोहली का प्रदर्शन फीका रहा था। इसके बाद से ही कोहली की संन्यास की बातें हो रही। लेकिन, किंग कोहली का फिलहाल, संन्यास का कोई इरादा नहीं है। वो 2027 वनडे विश्व कप खेलना चाहते हैं। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, कोहली का फिलहाल संन्यास का कोई मूड नहीं।
36 साल के विराट कोहली के लिए 2024 सबसे खराब साल रहा। टेस्ट मैचों में, उन्होंने सिर्फ़ एक शतक लगाया- पर्थ में पहले BGT टेस्ट की दूसरी पारी में - जबकि उन्हें भारतीय परिस्थितियों में स्पिन और विदेश में तेज़ गेंदबाज़ी दोनों से परेशानी का सामना करना पड़ा। BGT में पर्थ के बाद उनकी चाल और धीमी होती दिखी, जहां उन्होंने 23 की औसत से 9 पारी में 190 रन बनाए। इस दौरान वो 8 बार ऑफ स्टम्प की बाहर जाती गेंदों को छेड़ने के चक्कर में या तो विकेटकीपर या स्लिप कॉर्डन में कैच आउट हुए।
कोहली का ऑस्ट्रेलिया में फ्लॉप शो
इससे टीम इंडिया में पूर्व कप्तान की अहमियत पर सवाल उठने लगे हैं, साथ ही रोहित शर्मा की भी, जिन्होंने इससे भी बदतर सीरीज खेली। रोहित ने 5 टेस्ट में सिर्फ 31 रन बनाए। भारत को अब अगली टेस्ट सीरीज 5 महीने बाद खेलनी है। भारतीय टीम आईपीएल 2025 के बाद इंग्लैंड के दौरे पर जाएगी।
कोहली 2027 वनडे विश्व कप तक खेलना चाहते
एक पूर्व चयनकर्ता ने पीटीआई से कहा,'सेलेक्टर्स के लिए आईपीएल प्रदर्शन या फॉर्म के आधार पर रोहित शर्मा या विराट कोहली में से किसी एक को चुनना बहुत मुश्किल होगा। इंग्लैंड दौरे से पहले उन्हें कुछ लाल गेंद वाली क्रिकेट खेलनी होगी। कोहली और रोहित ने कई सालों से अपने राज्यों के लिए घरेलू लाल गेंद वाली क्रिकेट नहीं खेली है। कोहली ने आखिरी बार 2012 में रणजी ट्रॉफी खेली थी जबकि रोहित ने 2015 में।'
रणजी ट्रॉफी का 2025 सीज़न फरवरी में समाप्त होगा लेकिन यह इंग्लैंड के भारत के सफ़ेद गेंद के दौरे से टकराएगा। पहले की रिपोर्टों में कहा गया था कि कोहली, रोहित और बुमराह अपने कार्यभार को प्रबंधित करने के लिए इस सीरीज से बाहर बैठ सकते हैं। यदि वे द्विपक्षीय श्रृंखला और रणजी ट्रॉफी दोनों को छोड़ देते हैं, तो कोहली और रोहित के लिए उपलब्ध रेड बॉल मैच इंडिया-ए और टेस्ट से पहले इंग्लैंड में अभ्यास मैच होंगे, लेकिन वे भी आईपीएल 2025 से त्वरित बदलाव के बाद होंगे।
कोहली ने पिछले कुछ समय से अपने करियर के बारे में मीडिया से बात नहीं की है, लेकिन रोहित ने शनिवार को ही घोषणा कर दी थी कि वह आगे खेलना चाहते हैं। रविवार को बोलते हुए हेड कोच गौतम गंभीर ने भी दोनों पर यह छोड़ दिया कि वे वही करें जो उन्हें लगता है कि भारतीय क्रिकेट के हित में है।