virat kohli centuries: विराट कोहली ने 491 दिन बाद टेस्ट में ठोका शतक, सचिन के साथ ब्रैडमैन को भी छोड़ा पीछे

virat kohli century in perth: विराट कोहली ने पर्थ टेस्ट के तीसरे दिन रविवार को शतक ठोका। ये उनके टेस्ट करियर की 30वीं सेंचुरी है। कोहली ने टेस्ट में 491 दिन बाद शतक जमाया है।

Updated On 2024-11-24 15:44:00 IST
virat kohli hundred: विराट कोहली ने पर्थ में अपना 30वां टेस्ट शतक ठोका।

virat kohli century in perth: विराट कोहली लंबे वक्त से टेस्ट में फॉर्म से जूझ रहे थे। इस साल टेस्ट की 12 पारियों में उनके बल्ले से सिर्फ एक अर्धशतक ही निकला था। पर्थ टेस्ट की पहली पारी में भी कोहली भी फेल रहे थे। वो 5 रन पर आउट हो गए थे। लेकिन दूसरी पारी में उन्होंने शानदार बल्लेबाजी की। कोहली ने तीसरे दिन लंच के बाद नाथन लायन की गेंद पर चौका मार अपना शतक पूरा किया। ये उनके टेस्ट करियर का 30वां शतक पूरा किया। कोहली ने 491 दिन बाद टेस्ट में सेंचुरी जमाई है।

कोहली ने पिछला शतक 21 जुलाई 2023 में वेस्टइंडीज के खिलाफ जमाई थी और इसके बाद उन्होंने पर्थ में सैकड़ा जमाया। कोहली ने 143 गेंद में अपना शतक पूरा किया। इस पारी में उन्होंने 8 चौके और 2 छक्के मारे। ये इंटरनेशनल क्रिकेट में उनका 81वां शतक है। विराट कोहली को अर्धशतक के बाद ड्रेसिंग रूम से तेजी से खेलने का संदेश मिला था और इसके बाद उन्होंने नीतीश कुमार रेड्डी के साथ गीयर बदला और तेजी से बल्लेबाजी करते हुए अपना शतक पूरा कर लिया। कोहली का शतक बनते ही भारत ने 487/6 रन के स्कोर पर पारी घोषित कर दी। 

कोहली के टेस्ट में 30 शतक
विराट कोहली टेस्ट में 30 शतक जमाने वाले चौथे भारतीय बन गए। उनसे पहले सुनील गावस्कर, सचिन तेंदुलकर और राहुल द्रविड़ भारत की तरफ से 30 या उससे ज्यादा शतक जमा चुके हैं। सर डॉन ब्रैडमैन के टेस्ट में 29 शतक हैं। यानी अब कोहली उनसे आगे निकल गए हैं। ये कोहली का ऑस्ट्रेलिया में 7वां शतक है और वो सचिन (6) से आगे निकल गए हैं। सचिन ने 38 पारी में 6 शतक ठोके हैं जबकि कोहली के 7 शतक 27 पारी में आए हैं। 

ऑस्ट्रेलिया में सबसे ज्यादा टेस्ट शतक लगाने वाले भारतीय
विराट कोहली- 7 
सचिन तेंदुलकर- 6 
सुनील गावस्कर- 5 
वीवीएस लक्ष्मण- 4 
चेतेश्वर पुजारा- 3 

न्यूजीलैंड के खिलाफ पिछली सीरीज में नाकाम होने के बाद कोहली पर सवाल उठने लगे थे लेकिन उन्होंने पर्थ में शतक ठोक आलोचकों का मुंह बंद कर दिया है। 

Similar News