ICC Ranking: वनडे रैंकिंग में विराट कोहली की लंबी छलांग, अब टॉप 5 में तीन भारतीय बल्लेबाजों का दबदबा
ICC Ranking: विराट कोहली ने आईसीसी पुरुष वनडे बल्लेबाजी रैंकिंग (ICC men's ODI batting rankings) में दोबारा टॉप पांच में जगह बना ली है।
ICC Ranking: कोहली के शानदार शतक -प्रारूप में उनका 51वां शतक- ने दुबई में अपने कट्टर प्रतिद्वंद्वियों पर भारत की शानदार जीत में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई, जिससे वह रैंकिंग में एक स्थान ऊपर पांचवें स्थान पर पहुंच गए।
टॉप 5 में तीन भारतीय बल्लेबाज
भारत के अब शीर्ष पांच में तीन बल्लेबाज हो गए हैं, क्योंकि सलामी बल्लेबाज शुभमन गिल (पहला) और कप्तान रोहित शर्मा (तीसरा) अपने-अपने स्थान पर बने हुए हैं। गिल ने खास तौर पर नंबर 1 रैंकिंग पर अपनी पकड़ मजबूत की है, उन्होंने पाकिस्तान के पूर्व कप्तान बाबर आजम पर 47 रेटिंग अंकों की बढ़त हासिल की है, जो चैंपियंस ट्रॉफी में अब तक खराब प्रदर्शन के बावजूद दूसरे स्थान पर बने हुए हैं।
कोहली टॉप 10 में एकमात्र बल्लेबाज हैं, जिन्होंने महत्वपूर्ण प्रगति की है, लेकिन कई अन्य खिलाड़ियों ने एलीट ब्रैकेट के बाहर बढ़त हासिल की है। कोहली आईसीसी वनडे रैंकिंग में 743 प्वाइंट के साथ 5वें स्थान पर हैं।
न्यूजीलैंड के विल यंग अपने हालिया प्रदर्शन के बाद आठ पायदान चढ़कर 14वें स्थान पर पहुंच गए हैं, जबकि इंग्लैंड के बेन डकेट (27 पायदान चढ़कर संयुक्त 17वें स्थान पर) और न्यूजीलैंड के ऑलराउंडर रचिन रवींद्र (18 पायदान चढ़कर 24वें स्थान पर) टूर्नामेंट में अपने प्रभावशाली शतकों के बाद आगे बढ़ गए हैं।
भारत के केएल राहुल (दो पायदान ऊपर 15वें स्थान पर) और दक्षिण अफ्रीका के रासी वैन डेर डुसेन (तीन पायदान ऊपर 16वें स्थान पर) भी शीर्ष 10 के करीब पहुंच गए हैं।
गेंदबाजी में श्रीलंका नंबर वन
गेंदबाजी विभाग में श्रीलंका के महेश दीक्षाना ने चैंपियंस ट्रॉफी से श्रीलंका की अनुपस्थिति के बावजूद नंबर 1 रैंकिंग बरकरार रखी है। अफगानिस्तान के राशिद खान दूसरे स्थान पर उनके सबसे करीबी प्रतिद्वंद्वी बने हुए हैं। इस बीच, दक्षिण अफ्रीका के स्पिनर केशव महाराज (एक पायदान ऊपर चौथे स्थान पर), न्यूजीलैंड के मैट हेनरी (दो पायदान ऊपर छठे स्थान पर) और ऑस्ट्रेलिया के एडम जम्पा (दो पायदान ऊपर 10वें स्थान पर) सभी ने अपनी रैंकिंग में सुधार किया है।
प्रोटियाज के तेज गेंदबाज कैगिसो रबाडा (चार पायदान ऊपर 16वें स्थान पर) और न्यूजीलैंड के माइकल ब्रेसवेल (31 पायदान ऊपर 26वें स्थान पर) सबसे ज्यादा लाभ पाने वालों में शामिल रहे। ब्रेसवेल के हालिया प्रदर्शन ने उन्हें ऑलराउंडरों की रैंकिंग में भी बढ़त दिलाई है। रावलपिंडी में बांग्लादेश के खिलाफ चार विकेट लेने के बाद वे 26 पायदान ऊपर 11वें स्थान पर पहुंच गए हैं। उनके साथी रविंद्र (छह पायदान ऊपर 15वें स्थान पर) को भी इस श्रेणी में फायदा हुआ है। अफगानिस्तान के अनुभवी खिलाड़ी मोहम्मद नबी वनडे ऑलराउंडरों में शीर्ष स्थान पर बने हुए हैं।