Virat Kohli: विराट कोहली भी खेलेंगे रणजी ट्रॉफी, 2012 में खेला था आखिरी मुकाबला

Virat Kohli: भारतीय दिग्गज खिलाड़ियों के रणजी ट्रॉफी खेलने के फैसले के बाद अब विराट कोहली ने भी रणजी खेलने का फैसला किया है। रिपोर्ट्स के मुताबिक, कोहली 30 जनवरी को रेलवे के खिलाफ दिल्ली की तरफ से मैच खेलेंगे।

Updated On 2025-01-20 21:16:00 IST
Virat Kohli Likely to play ranji trophy

Virat Kohli: भारतीय दिग्गज खिलाड़ियों के रणजी ट्रॉफी खेलने के फैसले के बाद अब विराट कोहली ने भी रणजी खेलने का फैसला किया है। रिपोर्ट्स के मुताबिक, कोहली 30 जनवरी को रेलवे के खिलाफ दिल्ली की तरफ से मैच खेलेंगे। अगर ऐसा होता है तो विराट 13 साल के बाद रणजी ट्रॉफी खेलेंगे। इससे पहले कोहली ने साल 2012 में टूर्नामेंट में हिस्सा लिया था। इससे पहले कप्तान रोहित शर्मा, ऋषभ पंत, यशस्वी जायसवाल और शुबमन गिल ने घरेलू क्रिकेट खेलने का फैसला किया।   

हालांकि पहले कहा गया था कि 23 जनवरी को कोहली रणजी का एक मैच खेल सकते हैं, लेकिन गर्दन में दर्द के चलते उनका नाम स्क्वॉड से वापस ले लिया था। इसके बाद अब दावा किया गया है कि उन्होंने दिल्ली एंड डिस्ट्रिक्ट क्रिकेट एसोसिएशन (DDCA) को पुष्टि की है कि वह 30 जनवरी का मुकाबला खेलेंगे। 

दिग्गज खिलाड़ियों ने किया रणजी खेलने का फैसला 
ऑस्ट्रेलिया में भारत की हार के बाद भारतीय खिलाड़ियों को घरेलू क्रिकेट खेलने की नसीहत मिल रही। बीसीसीआई ने खिलाड़ियों से घरेलू क्रिकेट को अहमियत देने को कहा था। इसके बाद कप्तान रोहित शर्मा, शुबमन गिल, ऋषभ पंत और यशस्वी जायसवाल ने रणजी ट्रॉफी खेलने का फैसला किया, लेकिन विराट कोहली ने ऐसा नहीं किया। उन पर दबाव बनाया जाने लगा। आखिरकार कोहली ने भी अपनी होम टीम दिल्ली की तरफ से आखिरी ग्रुप स्टेज का मैच खेलने का फैसला किया है। 

Similar News