Ranji Trophy: बीसीसीआई की सख्ती के बावजूद विराट कोहली नहीं खेलेंगे रणजी ट्रॉफी, एक और दिग्गज ने भी किया इनकार

Ranji Trophy: विराट कोहली और केएल राहुल रणजी ट्रॉफी के अगले दौर के मुकाबले नहीं खेलेंगे। इन दोनों ने बीसीसीआई की मेडिकल टीम को ये बताया है कि इन्हें चोट लगी है।

Updated On 2025-01-18 11:43:00 IST
kl rahul virat kohli

Ranji Trophy: रणजी ट्रॉफी के अगले दौर के मुकाबले 23 जनवरी से शुरू होंगे। बीसीसीआई ने टीम इंडिया के सभी खिलाड़ियों को घरेलू क्रिकेट खेलने के निर्देश जारी किए हैं। इसके बाद कई खिलाड़ी रणजी ट्रॉफी में उतरेंगे भी, लेकिन विराट कोहली और केएल राहुल बीसीसीआई की सख्ती के बावजूद रणजी ट्रॉफी नहीं खेलेंगे। इन दोनों ने बीसीसीआई की मेडिकल टीम को ये जानकारी दी है कि इन्हें चोट लगी है और इस वजह से ये रणजी ट्रॉफी के अगले दौर के मुकाबलों में नहीं उतरेंगे। 

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, विराट कोहली को गर्दन में दर्द था और बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी खत्म होने के तीन दिन बाद 8 जनवरी को उन्होंने इसकी वजह से इंजेक्शन भी लिया था। कोहली ने बीसीसीआई के मेडिकल स्टाफ को बताया कि उन्हें अभी भी दर्द हो रहा है, जिसके चलते उन्हें राजकोट में सौराष्ट्र के खिलाफ दिल्ली के मैच से बाहर कर दिया गया है। राहुल की बात करें तो उन्हें कोहनी में तकलीफ है, जिसके चलते वह बेंगलुरु में पंजाब के खिलाफ मैच में कर्नाटक की ओर से नहीं खेलेंगे। 

राहुल-कोहली नहीं खेलेंगे रणजी ट्रॉफी
बीसीसीआई ने सभी खिलाड़ियों को गुरुवार को 10 पॉइंट की गाइडलाइन भेजी थी, जिसमें ये बताया गया था कि उन्हें क्या करना है क्या नहीं। इस गाइडलाइन के तहत खिलाड़ियों के लिए घरेलू क्रिकेट में हिस्सेदारी को भी अनिवार्य किया गया है। अगर कोई खिलाड़ी खेलने के लिए उपलब्ध नहीं होता है, तो उसे चीफ सेलेक्टर से इसकी अनुमति लेनी होगी।

वैसे, कोहली और राहुल के पास रणजी ट्रॉफी खेलने का एक और मौका है। इस घरेलू रेड बॉल टूर्नामेंट के ग्रुप स्टेज का आखिरी राउंड 30 जनवरी से शुरू होगा, जोकि 6 फरवरी से इंग्लैंड के खिलाफ वनडे सीरीज की शुरुआत के करीब खत्म होगा। कोहली और राहुल दोनों इंग्लैंड के खिलाफ एकदिवसीय श्रृंखला और चैंपियंस ट्रॉफी खेलने की दौड़ में हैं, जिसके लिए टीमों की घोषणा शनिवार को की जाएगी।

रणजी ट्रॉफी के अगले दौर में खेलने वाले टेस्ट नियमित खिलाड़ियों में ऋषभ पंत (दिल्ली), शुभमन गिल (पंजाब) और रवींद्र जडेजा (सौराष्ट्र) शामिल हैं।

Similar News