ipl 2025: कोहली की लगातार दूसरी फिफ्टी, ऑरेंज कैप की रेस में लगाई बड़ी छलांग; प्रसिद्ध कृष्णा के बराबर आए हेजलवुड

ipl 2025 orange and purple cap: आईपीएल 2025 में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु और राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ मैच के बाद ऑरेंज और पर्पल कैप की रेस दिलचस्प हो गई है। विराट कोहली ने बड़ी छलांग लगाई है। वहीं, हेजलवुड भी अब प्रसिद्ध कृष्णा को टक्कर दे रहे।

By :  Desk
Updated On 2025-04-25 10:28:00 IST
ipl 2025 orange purple cap

ipl 2025 orange and purple cap: आईपीएल 2025 जैसे-जैसे अपने रोमांचक मोड़ पर पहुंच रहा, ऑरेंज और पर्पल कैप की रेस और दिलचस्प होती जा रही। गुजरात टाइटंस के बी साईं सुदर्शन ने 417 रन बनाकर ऑरेंज कैप पर कब्जा जमाया हुआ है। वहीं विराट कोहली ने लगातार दूसरी फिफ्टी के बाद दूसरे नंबर पर छलांग लगा दी है। विराट के अब 9 मैचों में 392 रन हो चुके हैं। उन्होंने राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ मैच में 42 गेंद में 70 रन की पारी खेली थी। उन्होंने 8 चौके और 2 छक्के मारे थे। 

साई सुदर्शन ने 8 मैचों में 52.12 की औसत और 152 के स्ट्राइक रेट से रन बनाए हैं। दूसरी तरफ कोहली फॉर्म में लौट चुके हैं और उनका ताज़ा स्कोर 70 रन (42 गेंद) रहा। तीसरे नंबर पर हैं निकोलस पूरन, जिन्होंने सीजन की शुरुआत में धमाकेदार प्रदर्शन किया था लेकिन पिछले कुछ मैच से उनका बल्ला बोल नहीं रहा। इसी कारण से वो अब 377 रनों पर रुक गए हैं।

मुंबई इंडियंस के सूर्यकुमार यादव का इस सीजन में प्रदर्शन अच्छा रहा है। उन्होंने 373 रन बनाए हैं और हर मैच में अच्छा योगदान दिया है — 29, 48, 27*, 67, 28, 40, 26, 68* और 40* उनके स्कोर रहे हैं। राजस्थान रॉयल्स के यशस्वी जायसवाल और गुजरात के जोस बटलर भी 356 रन के साथ टॉप-5 के करीब हैं। जायसवाल ने शुरुआत में खराब बल्लेबाजी की थी लेकिन अब पिछले चार मैचों में 75, 51, 74 और 49 रन बनाए हैं।

पर्पल कैप की दौड़ भी कांटे की
पर्पल कैप की रेस में गुजरात टाइटंस के पेसर प्रसिद्ध कृष्णा और आरसीबी के जोश हेज़लवुड दोनों ने 16-16 विकेट झटके हैं। हालांकि, प्रसिद्ध का इकोनॉमी रेट और औसत बेहतर होने के कारण वो अभी टॉप पर हैं। हेजलवुड ने राजस्थान के खिलाफ मैच में 33 रन देकर 4 विकेट झटके थे। 

इसके बाद सात गेंदबाज़ ऐसे हैं जिनके नाम 12-12 विकेट हैं। इनमें सबसे नया नाम आरसीबी के क्रुणाल पंड्या, जिन्होंने राजस्थान के खिलाफ 2 विकेट लेकर लिस्ट में एंट्री मारी है। इनके अलावा साई किशोर, मोहम्मद सिराज, नूर अहमद, कुलदीप यादव, हार्दिक पंड्या और शार्दुल ठाकुर भी रेस में हैं। कुलदीप यादव का इकॉनमी रेट सबसे शानदार (6.50) है।

(प्रियंका)

Similar News