चैंपियंस ट्रॉफी: पाकिस्तान के खिलाफ विराट कोहली का नया कीर्तिमान, ऐसा कारनामा करने वाले बने पहले भारतीय

IND vs PAK: पाकिस्तान के खिलाफ शतक जड़कर विराट कोहली ने नया रिकॉर्ड बना दिया है। वह पहले ऐसे भारतीय खिलाड़ी बन गए हैं, जिन्होंने पाकिस्तान के खिलाफ शतक जड़ा हो।

Updated On 2025-02-23 23:46:00 IST
चैंपियंस ट्रॉफी में पाकिस्तान के खिलाफ शतक जड़ने वाले पहले भारतीय बल्लेबाज बने विराट कोहली।

चैंपियंस ट्रॉफी: भारतीय क्रिकेट के दिग्गज बल्लेबाज विराट कोहली (Virat Kohli) ने एक और ऐतिहासिक उपलब्धि अपने नाम कर ली है। 23 फरवरी 2025 को दुबई में खेले गए चैंपियंस ट्रॉफी (Champions Trophy) मुकाबले में कोहली (Kohli) ने पाकिस्तान के खिलाफ शानदार नाबाद 100 रन की पारी खेली। इस शतक के साथ ही विराट (Virat) ने इतिहास रच दिया। वह चैंपियंस ट्रॉफी (Champions Trophy) में पाकिस्तान के खिलाफ शतक लगाने वाले पहले भारतीय बल्लेबाज बन गए हैं।

कोहली ने 117 गेंदों पर 7 चौकों की मदद से 100 रन बनाए और आखिर तक नाबाद रहे। उन्होंने 43वें ओवर की तीसरी गेंद पर चौका लगाकर अपना शतक पूरा किया और भारत को 6 विकेट से ऐतिहासिक जीत दिलाई। 

पाकिस्तान के खिलाफ चैंपियंस ट्रॉफी में सबसे अधिक रन बनाने वाले भारतीय

बल्लेबाज स्कोर मैदान तारीख
विराट कोहली 100* (117) दुबई 23 फरवरी 2025
रोहित शर्मा 91 (119) बर्मिंघम, इंग्लैंड 4 जून 2017
विराट कोहली 81* (68) बर्मिंघम, इंग्लैंड 4 जून 2017
राहुल द्रविड़ 76 (103) सेंचुरियन 26 सितंबर 2009
हार्दिक पंड्या 76 (43) द ओवल 18 जून 2017

चैंपियंस ट्रॉफी: पाकिस्तान के दो बल्लेबाज भारत के खिलाफ लगाए हैं शतक 

बल्लेबाज स्कोर मैदान तारीख
शोएब मलिक (पाकिस्तान) 128 (126) सेंचुरियन  26 सितंबर 2009
फखर जमान (पाकिस्तान) 114 (106) द ओवल 18 जून 2017
विराट कोहली (भारत) 100* (117) दुबई 23 फरवरी 2025

कोहली का शानदार प्रदर्शन जारी
विराट कोहली के नाम पहले से ही कई रिकॉर्ड दर्ज हैं और यह उपलब्धि उनकी शानदार बल्लेबाजी का एक और प्रमाण है। वह 50 वनडे शतक लगाने वाले दुनिया के पहले बल्लेबाज हैं और अब पाकिस्तान के खिलाफ चैंपियंस ट्रॉफी में शतक जड़ने वाले पहले भारतीय भी बन गए हैं। उनके खाते में अब वनडे में 51 शतक जुड़ चुके हैं।

Similar News