mi vs srh: विकेटकीपर को मिले चेतावनी, गेंदबाज की क्या गलती? रिकल्टन को कैच के बावजूद नॉट आउट देने पर उठे सवाल

ryan rickelton catch out controversy: रयान रिकल्टन का सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ मैच में कैच पकड़ लिया गया था। इसके बावजूद विकेटकीपर हेनरिक क्लासेन की एक गलती के कारण उन्हें आउट नहीं दिया गया। अब इस पर केकेआर के खिलाड़ी ने सवाल उठाए हैं।

By :  Desk
Updated On 2025-04-18 15:02:00 IST
ryan rickelton catch controversy

ryan rickelton catch out controversy: आईपीएल 2025 में मुंबई इंडियंस और सनराइजर्स हैदराबाद के बीच मुकाबले में एक अजीब वाकया देखने को मिला, जिसने खिलाड़ियों के साथ-साथ फैंस को भी हैरान कर दिया। ये वाकया मुंबई इंडियंस की पारी के 7वें ओवर का है। SRH के स्पिनर जीशान अंसारी की एक गेंद पर रयान रिकल्टन ने कवर्स की तरफ शॉट खेला, जहां पहले से तैनात कप्तान पैट कमिंस ने कैच लपक लिया। सबने मान लिया कि रिकल्टन आउट हो गए। वो भी बाउंड्री पार कर ड्रेसिंग रूम की तरफ बढ़ चले थे और सूर्यकुमार यादव क्रीज पर आ गए थे। लेकिन तभी मामले में ट्विवस्ट आया और फोर्थ अंपायर ने रिकल्टन को रोक लिया। 

इसके बाद मामला थर्ड अंपायर के पास गया। उन्होंने टीवी रीप्ले में हैदराबाद के विकेटकीपर हेनरिक क्लासेन की बड़ी गलती पकड़ी। दरअसल, रिकल्टन के शॉट खेलने से पहले ही क्लासेन का ग्लव्स विकेट के आगे आ गया था, जोकि आईसीसी के नियम 27.3.1 का उल्लंघन था, जिसमें साफ कहा गया है कि विकेटकीपर गेंद रिलीज़ होने तक पूरी तरह से विकेट के पीछे रहना चाहिए। ऐसा न होने पर नियम 27.3.2 के मुताबिक गेंद को नो-बॉल करार दिया जाएगा।

विकेटकीपर की गलती से बचे रिकल्टन
जैसे ही तीसरे अंपायर ने पुष्टि की, ऑन-फील्ड अंपायर ने फैसला पलट दिया और रिकल्टन को वापस बुला लिया गया। दर्शक और खिलाड़ी भी हैरान रह गए। हालांकि रिकल्टन ज्यादा देर नहीं टिके और अगली ही ओवर में आउट हो गए, लेकिन बीच में उन्होंने दो चौके जरूर जड़ दिए। हालांकि, केकेआर के स्पिनर वरुण चक्रवर्ती को ये नियम पसंद नहीं आया।

उन्होंने ट्वीट कर अंपायर के नो-बॉल पर नाराजगी जताई। उन्होंने लिखा, अगर विकेटकीपर के दस्ताने स्टंप के सामने आ जाते हैं, तो यह डेड बॉल होनी चाहिए और कीपर के लिए चेतावनी होनी चाहिए ताकि वह दोबारा ऐसा न करे ! नो बॉल और फ्री हिट नहीं ! गेंदबाज ने क्या किया। मैं इस पर सोच रहा हूँ ! आप सब क्या सोचते हैं???

इससे पहले SRH ने मुश्किल पिच पर बैटिंग करते हुए 162/5 का स्कोर खड़ा किया। आखिरी पांच ओवरों में टीम ने 57 रन जोड़े, जिससे थोड़ी जान आई। SRH की शुरुआत धीमी रही क्योंकि पिच पर गेंद स्पिन और स्लो डिलीवरी पर अटक रही थी।

मुंबई इंडियंस के गेंदबाज़ों का अच्छा प्रदर्शन
बुमराह ने 4 ओवर में सिर्फ 21 रन देकर 1 विकेट लिया, बोल्ट ने 4 ओवर में 29 रन देकर 1 विकेट झटका और विल जैक्स ने 3 ओवर में 14 रन देकर 2 विकेट निकाले।

(प्रस्तुति: प्रियंका)

Similar News