Vaibhav Suryavanshi: वैभव सूर्यवंशी ने रचा इतिहास, 17 गेंदों में ठोकी फिफ्टी; ये कारनामा करने वाले बने सबसे कम उम्र के खिलाड़ी

Vaibhav Suryavanshi: राजस्थान रॉयल्स के लिए खेलते हुए इस युवा बल्लेबाज ने गुजरात टाइटन्स के खिलाफ सिर्फ 17 गेंदों में अर्द्धशतक पूरा किया। इसके साथ ही ये कारनामा करने वाले सबसे कम उम्र के खिलाड़ी बन गए।

Updated On 2025-04-28 22:41:00 IST
आईपीएल 2025 में 14 साल के वैभव सूर्यवंशी ने इतिहास रच दिया।

Vaibhav Suryavanshi: आईपीएल 2025 में आज 14 साल के वैभव सूर्यवंशी ने इतिहास रच दिया। राजस्थान रॉयल्स के लिए खेलते हुए इस युवा बल्लेबाज ने गुजरात टाइटन्स के खिलाफ सिर्फ 17 गेंदों में अर्द्धशतक पूरा किया। इसके साथ ही वे आईपीएल इतिहास में सबसे तेज फिफ्टी लगाने वाले सबसे कम उम्र के खिलाड़ी बन गए।

आईपीएल में अर्धशतक बनाने वाले सबसे युवा बल्लेबाज

  1. वैभव सूर्यवंशी (आरआर) - 14 वर्ष 32 दिन
  2. रियान पराग (आरआर) - 17 वर्ष 175 दिन
  3. संजू सैमसन (आरआर) - 18 वर्ष 169 दिन
  4. पृथ्वी शॉ (डीडी) - 18 वर्ष 169 दिन

राजस्थान के लिए पावरप्ले का नया रिकॉर्ड
राजस्थान रॉयल्स ने पावरप्ले में 87/0 का स्कोर बनाकर अपना ही पुराना रिकॉर्ड (85/1 vs SRH 2023) तोड़ दिया। यह आईपीएल 2025 का अब तक का सर्वश्रेष्ठ पावरप्ले प्रदर्शन है।

रॉयल्स के लिए सबसे ज्यादा पावरप्ले टोटल

  • 87/0 बनाम जीटी जयपुर 2025
  • 85/1 बनाम एसआरएच हैदराबाद 2023
  • 81/1 बनाम सीएसके अबू धाबी 2021

गुजरात ने दिया 210 रनों का टारगेट
गुजरात टाइटन्स ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में 209/4 का स्कोर बनाया था। शुभमन गिल (84) और जोस बटलर (50*) ने अच्छी पारियां खेली थीं। लेकिन अब वैभव सूर्यवंशी के इस ऐतिहासिक प्रदर्शन ने मैच को दिलचस्प बना दिया है।

Similar News