Vaibhav Suryavanshi ipl 2025: चिकन-मटन और पिज्जा से की तौबा, बैटिंग में लारा-युवराज सी बात, कोच बोले- लंबी रेस का घोड़ा वैभव

Vaibhav Suryavanshi ipl 2025: 14 साल के वैभव सूर्यवंशी ने आईपीएल डेब्यू पर धमाकेदार पारी खेली। कोच ने बताया कि वैभव की बल्लेबाजी में ब्रायन लारा और युवराज सिंह की झलक मिलती है और आगे वो बड़ा स्कोर जरूर बनाएंगे।

Updated On 2025-04-20 15:41:00 IST
vaibhav suryavanshi diet

Vaibhav Suryavanshi ipl 2025: आईपीएल 2025 में शनिवार का दिन स्पेशल रहा। जयपुर में राजस्थान रॉयल्स और लखनऊ सुपर जायंट्स के बीच मुकाबले में 14 साल के बच्चे ने ऐसा कमाल कर दिया कि रातोंरात स्टार बन गया। नाम है वैभव सूर्यवंशी। उम्र सिर्फ 14 साल 23 दिन। लेकिन पहली ही आईपीएल गेंद पर छक्का जड़कर सबको हैरत में डाल दिया। 

राजस्थान रॉयल्स ने वैभव सूर्यवंशी को इम्पैक्ट प्लेयर के तौर पर मैदान में उतारा और वैभव ने आते ही शार्दुल ठाकुर की गेंद को कवर के ऊपर से 6 रन के लिए उड़ा दिया। सिर्फ इतना ही नहीं, उसने 20 गेंदों में 34 रन ठोक दिए और यशस्वी जायसवाल के साथ मिलकर 85 रन की ओपनिंग पार्टनरशिप भी की।

वैभव को 1.1 करोड़ में राजस्थान ने खरीदा था
वैभव के बारे में चर्चाएं तभी से शुरू हो गई थीं, जब राजस्थान ने उसे पिछले साल नवंबर की मेगा नीलामी में 1.1 करोड़ रुपये में खरीदा था। तब वह इंडिया U19 की ओर से ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टेस्ट में 58 गेंदों में शतक जड़ चुका था। कुछ दिन पहले रॉयल्स ने उसका एक नेट वीडियो भी शेयर किया था जिसमें वो जोफ्रा आर्चर की गेंदों की धज्जियां उड़ा रहा था।

वैभव की डाइट भी चर्चा में
वैभव के कोच मनीष ओझा ने बताया कि वैभव ने आईपीएल के लिए कैसी तैयारी की। उन्होंने बताया कि वैभव की डाइट से मटन और पिज्जा को हटा दिया गया था। कोच के मुताबिक, वैभव मटन और पिज्जा का बहुत शौकीन था। मटन कितना भी दो, पूरा खा जाता था। इसलिए थोड़ा गोल-मटोल लगता है।

कोच ने आगे कहा, 'वैभव की बैटिंग में ब्रायन लारा और युवराज सिंह की झलक दिखती है। वो निडर बैटर है। आने वाले मैचों में बड़े स्कोर करेगा।'

राहुल द्रविड़ ने दी थी डेब्यू की खबर
मैच से एक दिन पहले वैभव को राहुल द्रविड़ और टीम मैनेजमेंट ने बुलाकर बताया था कि वह अगले दिन डेब्यू करेगा। कोच बोले, 'वो बहुत खुश था, लेकिन थोड़ा नर्वस भी। मैंने कहा- जैसा खेलते हो, वैसा ही खेलो। उसने कहा भी था कि अगर छक्का मारने लायक बॉल आएगी तो रोकूंगा नहीं। 14 साल की उम्र में ऐसी परिपक्वता और ऐसा जुनून देख क्रिकेट फैंस बस यही कह रहे हैं- भविष्य का सुपरस्टार तैयार हो गया। 

Similar News