UP T20 League 2024, Qualifier 1: मेरठ मेवरिक्स ने लखनऊ फाल्कंस को 154 रन का लक्ष्य दिया, माधव ने खेली कप्तानी पारी

uttar pradesh t20 league, Qualifier 1: उत्तर प्रदेश में एक महीने तक चले यूपी टी20 लीग अब अपने आखिरी पड़ाव पर है। पहले क्वालिफायर में मेरठ मेवरिक्स ने लखनऊ फाल्कंस को 154 रन का लक्ष्य दिया है।

Updated On 2024-09-11 16:51:00 IST
Meerut Mavericks Vs Lucknow Falcons, UP T20 League 2024 live score

Meerut Mavericks Vs Lucknow Falcons, uttar pradesh t20 league, Qualifier 1: यूपी टी20 लीग 2024 अब अपने आखिरी चरण में है। बुधवार को लखनऊ फाल्कंस और मेरठ मेवरिक्स के बीच पहला क्वालिफायर खेला जा रहा। ये मुकाबला लखनऊ के इकाना क्रिकेट स्टेडियम में हो रहा। मेरठ ने लखनऊ को 154 रन का लक्ष्य दिया है। मेरठ ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में 4 विकेट पर 153 रन बनाए। मेरठ की तरफ से माधव कौशिक ने कप्तानी पारी खेली। उन्होंने 43 गेंद में नाबाद 52 रन बनाए। 

माधव ने अपनी पारी में तीन चौके और 2 छक्के मारे। उनके अलावा ऋतुराज शर्मा ने भी 36 गेंद में 54 रन बनाए। लखनऊ की तरफ से भुवनेश्वर कुमार ने 2 विकेट हासिल किए। इस मैच में मेरठ टीम की तरफ से रिंकू सिंह नहीं खेल रहे। रिंकू को दलीप ट्रॉफी के लिए इंडिया-बी टीम में चुना गया है। 

पिछले साल मेरठ मेवरिक्स यूपी टी20 लीग ट्रॉफी जीतने के करीब तो आए थे। लेकिन फाइनल में काशी रुद्रों से हार गए। लेकिन रिंकू सिंह की अगुआई में इस सीजन में मेरठ की टीम ने अच्छा प्रदर्शन किया और लीग स्टेज में 8 मैच जीते और दो गंवाए। दिलचस्प बात यह है कि मेरठ ने अपने दोनों मुकाबले लखनऊ फाल्कन्स के खिलाफ गंवाए थे। 

दूसरी ओर, लखनऊ फाल्कन्स एकमात्र ऐसी टीम है जिसने इस सीजन में मेरठ मेवरिक्स को एक बार नहीं बल्कि दो मौकों पर हराया है। उनका हालिया प्रदर्शन अच्छा रहा है, जिससे अब तक सीजन में दूसरी सर्वश्रेष्ठ रैंक वाली टीम के रूप में प्लेऑफ में पहुंचीं है। इस सीजन में लखनऊ ने 6 मैच जीते और 4 गंवाए हैं। 

Similar News