ind vs pak: 'जब तक आतंक नहीं रुकेगा, तब तक...' भारत-पाकिस्तान के बीच क्रिकेट रिश्ते पर गौतम गंभीर ने बोली बड़ी बात
ind vs pak cricket ties: गौतम गंभीर ने कहा कि जब तक आतंकवाद पर रोक नहीं लगती, तब तक पाकिस्तान से कोई क्रिकेट मैच नहीं होना चाहिए।
ind vs pak cricket: भारत और पाकिस्तान के बीच क्रिकेट मैचों को लेकर एक बार फिर बहस छिड़ गई है। इस बार आवाज़ उठाई है टीम इंडिया के हेड कोच गौतम गंभीर ने। 22 अप्रैल को जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकवादी हमले के बाद गंभीर ने साफ कहा है कि जब तक आतंकवाद पर लगाम नहीं लगती और दोषियों को सज़ा नहीं मिलती, तब तक भारत को पाकिस्तान से किसी भी तरह का क्रिकेट मैच नहीं खेलना चाहिए।
दिल्ली में ABP के एक कार्यक्रम में गंभीर ने यह बात कही। उन्होंने कहा, 'मेरे लिए जवाब बिल्कुल साफ है- जब तक सीमा पार से आतंकवाद नहीं रुकता, तब तक भारत-पाकिस्तान के बीच कोई मुकाबला नहीं होना चाहिए।'
उन्होंने आगे कहा, 'क्रिकेट, बॉलीवुड या किसी भी तरह का मेलजोल भारतीय नागरिकों की जान से ज़्यादा जरूरी नहीं है। मैच तो होते रहेंगे, फिल्में बनती रहेंगी, लेकिन एक परिवार का अपनों को खो देना सबसे बड़ा दर्द होता है।'
सरकार और BCCI के फैसले का सम्मान करेंगे गंभीर
गंभीर ने यह भी साफ किया कि आख़िरी फैसला सरकार और BCCI का ही होगा, लेकिन उन्होंने उम्मीद जताई कि देशहित को प्राथमिकता दी जाएगी। उन्होंने कहा, 'अगर एशिया कप या किसी ICC टूर्नामेंट में पाकिस्तान से मैच होता है तो सरकार और बोर्ड जो भी फैसला लें, हमें उसे बिना राजनीति के मान लेना चाहिए।'
क्या एशिया कप में नहीं खेलेगा पाकिस्तान?
पहलगाम हमले के बाद भारत ने पाकिस्तान से रिश्तों में दूरी बनाना शुरू कर दी है। इस बीच क्रिकेट दिग्गज सुनील गावस्कर ने भी कहा है कि अभी यह तय नहीं है कि भारत-पाक मैच होंगे या नहीं। यहां तक कि पाकिस्तान की एशिया कप में भागीदारी पर भी सवाल उठने लगे हैं।
बताते चलें कि 22 अप्रैल को हुए आतंकी हमले में 26 लोगों की जान गई थी, जिनमें से ज्यादातर टूरिस्ट थे। इस हमले की जिम्मेदारी The Resistance Front ने ली थी, जो लश्कर-ए-तैयबा से जुड़ा आतंकी संगठन है।