Cricket History: टेस्ट क्रिकेट की चारों पारियों में दोहरे शतक; किस खिलाड़ी के नाम है अनोखा रिकॉर्ड

टेस्ट इतिहास में ऐसे बहुत ही कम प्लेयर्स हैं, जिन्होंने करियर में 2 या 3 पारियों में दोहरे शतक लगाए हो। लेकिन टेस्ट की चारों पारियों में दोहरे शतक लगाने वाला दुनिया में एक ही बैटर है।

By :  Desk
Updated On 2024-09-19 21:56:00 IST
gavaskar

सुनील गावस्कर...भारतीय क्रिकेट के लीजेंड हैं. जिन्होंने अपने ऐतिहासिक करियर में रिकॉर्ड्स की बारिश की. वो टेस्ट में सबसे पहले 10 हजार रन बनाने वाले बल्लेबाज थे. उन्होंने भारत के लिए कुल 34 शतक जमाए हैं. गावस्कर के बाद कई खिलाड़ी आए, जिन्होंने उनका 34 शतकों वाला रिकॉर्ड तोड़ा, लेकिन इस दिग्गज का एक अनोखा रिकॉर्ड आज तक कायम है. यह रिकॉर्ड है टेस्ट क्रिकेट की चारों पारियों में दोहरा शतक बनाने का, जो गावस्कर के अलावा कोई दूसरा बल्लेबाज नहीं कर पाया.

सुनील गावस्कर क्रिकेट इतिहास के इकलौते ऐसे खिलाड़ी हैं, जिन्होंने टेस्ट की चारों पारियों में दोहरे शक जमाए हैं. यहां बता दें कि यह दोहरे शतक किसी एक मैच में नहीं बल्कि अलग-अलग मैचों में आए हैं. गावस्कर ने पहला दोहरा शतक 1971 में वेस्टइंडीज दौरे पर लगाया था. उन्होंने पोर्ट ऑफ स्पेन टेस्ट मैच की तीसरी पारी में वेस्टइंडीज के खिलाफ 220 रन की पारी खेली थी. ये वही मैच था जिसमें उन्होंने पहली पारी में भी 124 रन बनाए थे.

चार ही दोहरे शतक लगाए करियर में
भारत के सुनील गावस्कर दुनिया के ऐसे इकलौते बैटर हैं, जिनके नाम टेस्ट की चारों पारियों में डबल सेंचुरी लगाने का रिकॉर्ड है। वह पहली पारी में 205, दूसरी पारी में 236, तीसरी पारी में 220 और चौथी पारी में 221 रन बना चुके हैं। 

कब बनाया था रिकॉर्ड 
गावसकर ने 1971 से 1983 में अपने टेस्ट करियर के दौरान इस अनोखे वर्ल्ड रिकॉर्ड को बनाया था। जिसे अब तक नहीं तोड़ा जा सका है। आगे भी लंबे समय तक इस रिकॉर्ड का टूटना मुश्किल ही लग रहा है। 

किन टीमों के खिलाफ लगाए दोहरे शतक 
गावस्कर ने वेस्टइंडीज के खिलाफ पहली, दूसरी और तीसरी पारी में डबल सेंचुरी लगाई हैं। जबकि इंग्लैंड के खिलाफ उन्होंने चौथी पारी में डबल सेंचुरी लगाई है। इनमें भी खास बात यह है कि गावस्कर अपने करियर में 4 ही डबल सेंचुरी लगा सके हैं। 

Similar News