Ind vs Aus 2nd test: 'चौका मार...छक्का मार, अरे आउट हो गया', फैंस ने किया नाक में दम, टीम इंडिया ने लिया बड़ा फैसला

ind vs aus 2nd test: अब क्रिकेट फैंस बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी के बाकी बचे टेस्ट में भारतीय टीम के प्रैक्टिस सेशन को नहीं देख सकेंगे। टीम इंडिया को एडिलेड में ओपन प्रैक्टिस सेशन से काफी परेशानी हुई। इसके बाद ये निर्णय लिया गया।

Updated On 2024-12-04 13:35:00 IST
team india practice session: अब ऑस्ट्रेलिया में टीम इंडिया का नहीं होगा ओपन ट्रेनिंग सेशन।

ind vs aus 2nd test: भारतीय क्रिकेट टीम के प्रैक्टिस सेशन को करीब से देखने वाले फैंस के लिए बुरी खबर है। अब बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी के बाकी बचे टेस्ट के दौरान फैंस भारतीय खिलाड़ियों को प्रैक्टिस के दौरान नहीं देख सकेंगे। एडिलेड टेस्ट की तैयारियों के दौरान ओपन प्रैक्टिस सेशन की वजह से टीम इंडिया के खिलाड़ियों को काफी परेशानी हुई और उन्होंने क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया से इस व्यवस्था को लेकर नाराजगी जाहिर की। इसके बाद ये निर्णय लिया गया है कि अब भारतीय टीम के अभ्यास सत्र अब आम जनता के लिए खुले नहीं रहेंगे। 

बता दें कि बीते मंगलवार को एडिलेड में टीम इंडिया के ट्रेनिंग सेशन के दौरान हजारों की संख्या में फैंस नेट्स के करीब आ गए थे। इस दौरान वो लगातार खिलाड़ियों को लेकर कमेंट कर रहे थे। इससे भारतीय गेंदबाज और बल्लेबाज परेशान हो गए। फैंस की छींटाकशी और लगातार कमेंट की वजह से कई खिलाड़ी बल्लेबाजी पर फोकस नहीं कर पा रहे थे। इसे लेकर भारतीय टीम मैनेजमेंट ने क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया को शिकायत की थी। 

'मुझे बता दिया गया लेकिन...' केएल राहुल ने बैटिंग पोजीशन से जुड़े सवाल पर लिए मजे

अब ऑस्ट्रेलिया में नहीं होगा ओपन ट्रेनिंग सेशन
टीम इंडिया से जुड़े सूत्रों ने बताया कि भीड़ लगातार खिलाड़ियों से चौका या छक्का मारने के लिए कह रही थी और नेट सत्र के दौरान आउट होने वाले या  खिलाड़ियों के लिए अपमानजनक टिप्पणियां भी कर रही थी। एक विश्वसनीय सूत्र ने बताया कि भीड़ का प्रैक्टिस सेशन के इतना करीब होना आदर्श नहीं। खासतौर पर तब जब टीम को 2 दिन बाद हाई वोल्टेज टेस्ट मैच खेलना हो। 

यह भी पढ़ें: स्पिनर या पेसर्स? किसे मिलेगी एडिलेड टेस्ट में पिच से मदद, क्यूरेटर ने खोले अपने पत्ते

ए़डिलेड में भारतीय टीम हुई परेशान
घटनाक्रम से जुड़े एक सूत्र ने कहा,'वे सचमुच नेट के पास थे। (इससे) बेहतर तरीके से निपटा जा सकता था। नियमित नारे, अपमानजनक टिप्पणियां, सेल्फी के लिए अनुरोध और ये सब तब मदद नहीं करते जब खिलाड़ी कड़ी मेहनत कर रहे हों। यहां तक ​​कि जब खिलाड़ी नेट्स एरिया की ओर बढ़ रहे थे, तब भी उनके चारों ओर भारी भीड़ थी और जैसे-जैसे सत्र आगे बढ़ा, सेल्फी और ऑटोग्राफ के लिए लोगों की मांग बढ़ती गई। "सत्र को और बेहतर तरीके से संभाला जा सकता था। खिलाड़ियों की सुरक्षा भी ताक पर थी क्योंकि फैंस उनके काफी करीब थे। बार-बार फैंस पीछे से कह रहे थे कि चौका मार...छक्का मार, अरे आउट हो गया। इससे खिलाड़ियों को काफी परेशान होना पड़ा।'

 केएल राहुल ने भी प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान ओपन ट्रेनिंग सेशन के अनुभव पर बात की। उन्होंने कहा कि टीम को व्हाइट-बॉल मैच और आईपीएल के लिए ओपन ट्रेनिंग सेशन की आदत है, लेकिन टेस्ट मैच की तैयारी ज़्यादा निजी मामला है। केएल राहुल ने पत्रकारों से कहा, 'बहुत अलग। इसकी आदत नहीं है। हमें दर्शकों के साथ अभ्यास करना पड़ता है, लेकिन घर पर ज़्यादातर टी20 और वनडे मैच होते हैं; हमारे अभ्यास सत्र देखने के लिए दर्शक आते हैं। इसलिए, यह थोड़ा अलग लगा, लेकिन इससे टेस्ट मैच की तैयारी में भी मदद मिलती है और हमें पहले दिन या एडिलेड में सभी दिनों में जो उम्मीद करनी चाहिए, उसका कुछ अंदाजा हो जाता है, इसलिए यह अच्छा था।'

Similar News