Ind vs Ban T20: 'थक गए क्या...' सूर्यकुमार यादव ने साथियों का उड़ाया मजाक, अभिषेक-रिंकू को दिए नए नाम

Suryakumar Yadav Viral video: भारत और बांग्लादेश के बीच रविवार को ग्वालियर में पहला टी20 खेला जाएगा। इस मैच से पहले सूर्यकुमार यादव का प्रैक्टिस सेशन का वीडियो वायरल हो रहा, जिसमें उन्होंने अपने साथी खिलाड़ियों वॉशिंगटन सुंदर, जितेश शर्मा, रिंकू सिंह के जमकर मजे लिए।

Updated On 2024-10-06 14:47:00 IST
Suryakumar yadav viral video

Suryakumar Yadav Viral Video: भारत और बांग्लादेश के बीच 3 मैच की टी20 सीरीज का ग्वालियर में रविवार से आगाज होगा। इस मैच से पहले टीम इंडिया ने प्रैक्टिस सेशन में जमकर पसीना बहाया। इस दौरान कप्तान सूर्यकुमार यादव अलग अवतार में नजर आए और उन्होंने बिल्कुल ही अलग अंदाज में खिलाड़ियों का हौसला बढ़ाने के साथ उनके मजे भी लिए। बीसीसीआई ने इसका वीडियो शेयर किया है। 

सूर्यकुमार यादव वीडियो में नेट सेशन में बैटिंग प्रैक्टिस कर रहे बल्लेबाजों को अलग-अलग नाम से पुकारते नजर आए। कभी किसी की बल्लेबाजी के लिए तारीफ की तो कभी टांग खींची। सूर्या ने जितेश शर्मा, वॉशिंगटन सुंदर, रियान पराग के अलावा रिंकू सिंह के मजे लिए। 

वीडियो के दौरान सूर्यकुमार ने 2021 में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ गाबा टेस्ट में वॉशिंगटन सुंदर ने जो पारी खेली थी, उसका जिक्र किया। सूर्या ने सुंदर को 'गाबा' कहा। गाबा टेस्ट में सुंदर ने 62 रन की पारी खेली थी और शार्दुल ठाकुर के साथ शतकीय साझेदारी कर भारत की जीत में अहम रोल निभाया था। 

इसी वीडियो में, जब जितेश शर्मा गेंद पर शॉट खेलने में चूक जाते हैं तो वो झल्लाहट दिखाते हैं, तो सूर्यकुमार ने उनकी तरफ देखा और पूछा, "थक रहे हो क्या? (क्या तुम थक रहे हो?)। बाद में वीडियो में, सूर्यकुमार ने रिंकू सिंह के पावर हिटिंग की भी जमकर तारीफ की। रिंकू के नेट्स में बल्लेबाजी से लौटने के बाद, भारतीय कप्तान ने कहा, " रॉ पावर! आपके पास रॉ पावर है, जो शॉट्स में नजर आ ऱहा। 

Similar News