srh ipl 2025: 9 में से 6 मैच हारने वाली हैदराबाद को मिला खास तोहफा, बीच सीजन में छुट्टी मनाने निकली टीम, वीडियो

srh ipl 2025: चेन्नई सुपर किंग्स पर जीत के बाद सनराइजर्स हैदराबाद की टीम छुट्टी मनाने मालदीव पहुंची।

Updated On 2025-04-27 14:36:00 IST
srh ipl 2025 vacation

srh ipl 2025: आईपीएल 2025 में सनराइजर्स हैदराबाद (SRH) का सफर अब तक उम्मीदों पर खरा नहीं उतरा। पिछले साल का फाइनल खेलने वाली ये टीम अबतक 9 मुकाबलों में सिर्फ 3 जीत के साथ पॉइंट्स टेबल में 8वें स्थान पर है। लेकिन चेन्नई सुपर किंग्स पर मिली 5 विकेट की जीत के बाद टीम का माहौल बदलने के लिए SRH मैनेजमेंट ने बड़ा कदम उठाया और पूरी टीम और सपोर्ट स्टाफ को मालदीव भेज दिया गया। सीजन के बीच में टीम को छुट्टी पर भेजना समझ से परे है। वो भी तब, जब हैदराबाद की प्लेऑफ की उम्मीदें करीब-करीब खत्म हो चुकी हैं। 

टीम शुक्रवार को चेपॉक स्टेडियम में चेन्नई को हराने के बाद शनिवार को मालदीव पहुंच गई। फ्रेंचाइजी ने खिलाड़ियों के पहुंचने का वीडियो भी शेयर किया, जिसमें कैप्शन लिखा था, 'Sun, sea, and a team retreat for our Risers in the Maldives!' SRH टीम अगले हफ्ते की शुरुआत में भारत लौटेगी और सीधे अहमदाबाद जाएगी, जहां 2 मई को उसका मुकाबला गुजरात टाइटंस से होना है।

कैसे चेन्नई में मिली जीत?
SRH की इस सीजन सबसे बड़ी मुश्किल धीमी और मुश्किल विकेट रही है। उनकी मजबूत मानी जा रही बैटिंग लाइन-अप, जिसे 300 रन पार करने का दावेदार माना जा रहा था, उन्हीं विकेटों पर बिखरती दिखी। मुंबई और दो घरेलू मैचों में हार के बाद चेन्नई के खिलाफ जीत राहत लेकर आई।

टीम के कोच डेनियल विटोरी ने जीत का श्रेय सही मैच-अप और खिलाड़ियों में बदलाव को दिया। विटोरी ने बताया, 'हमने बल्लेबाजी क्रम में बदलाव किया। हेनरिक क्लासेन को ऊपर भेजा, नीतीश कुमार रेड्डी को नीचे किया। साथ ही कामिंदु मेंडिस को टीम में शामिल किया, जो स्पिन को अच्छे से खेल सकते हैं।'

उन्होंने आगे कहा, 'चेपॉक की पिच को ध्यान में रखते हुए प्लान बनाया गया था, ताकि नूर अहमद और रविंद्र जडेजा जैसे स्पिनरों का सामना बेहतर तरीके से किया जा सके।'

SRH का आगे का सफर
SRH के लिए अब हर मैच करो या मरो जैसा है। टीम को प्लेऑफ की उम्मीदें बरकरार रखने के लिए हर मुकाबला जीतना होगा। देखना दिलचस्प होगा कि मालदीव की छुट्टियों के बाद क्या SRH की किस्मत भी चमकती है या नहीं!

Similar News