Video: 'ओम शांति ओम' गाने पर सुनील गावस्कर ने लगाए ठुमके, सचिन तेंदुलकर ने छेड़े सुर, वीडियो देख दिल खुश हो जाएगा

Sunil gavaskar dance video: मुंबई क्रिकेट एसोसिएशन की 50वीं सालगिरह को लेकर वानखेड़े स्टेडियम में हुए कार्यक्रम में सुनील गावस्कर और सचिन तेंदुलकर अलग अंदाज में नजर आए। गावस्कर ने जहां ठुमके लगाए तो वहीं सचिन ने गाना गाया।

Updated On 2025-01-20 11:58:00 IST
sunil gavaskar sachin tendulkar video

Sunil gavaskar dance video: सचिन तेंदुलकर के हाथ में बल्ले की जगह माइक और सुनील गावस्कर ठुमके लगाते दिखें तो हैरान होना लाजमी है। ऐसा ही कुछ रविवार को मुंबई क्रिकेट एसोसिएशन की 50वीं सालगिरह के मौके पर देखने को मिला। दरअसल, एमसीए के 50 साल पूरे होने पर वानखेड़े स्टेडियम में एक कार्यक्रम हुआ था, जिसमें सुनील गावस्कर स्टेज पर ठुमके लगाते दिखे तो वहीं, सचिन तेंदुलकर गाना गाते नजर आए। इसका वीडियो सोशल मीडिया पर धूम मचा रहा। 

सोशल मीडिया पर मुंबई क्रिकेट एसोसिएशन की सालगिरह से जुड़ा जो वीडियो वायरल हो रहा, उसमें गावस्कर शाहरुख खान की मशहूर फिल्म ओम शांति ओम के टाइटल सॉन्ग पर जमकर थिरकते नजर आ रहे। उनके साथ म्यूजिक कंपोजर शेखर रवजियानी भी नाचते नजर आए। इसके अलावा शेखर की गुजारिश पर सचिन तेंदुलकर ने भी माइक थामा और वो ओम शांति ओम गाना गुनगुनाते दिखे। 

इस समोराह में मुंबई क्रिकेट के दिग्गज रोहित शर्मा, दिलीप वेंगसरकर, रवि शास्त्री और अजिंक्य रहाणे जैसे खिलाड़ियों ने भी शिरकत की। इसके अलावा पूर्व भारतीय महिला क्रिकेटर डायना एडुल्जी ने भी इस समारोह में हिस्सा लिया। 

बता दें कि इस कार्यक्रम के दौरान चैंपियंस ट्रॉफी 2025 भी स्टेज पर नजर आई। इस दौरान भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान रोहित शर्मा ने इस टूर्नामेंट को लेकर बात की। उन्होंने कहा टीम इंडिया एक बार आईसीसी ट्रॉफी जीतने के लिए तैयार है।  

रोहित शर्मा ने चैंपियंस ट्रॉफी को लेकर कहा, 'हम अपना सर्वश्रेष्ठ देने की कोशिश करेंगे। आईसीसी ट्रॉफी में भारत की तरफ से खेलना हर क्रिकेटर का सपना होता है और मेरा भी यही सपना है। मुझे यकीन है कि जब हम दुबई पहुंचेंगे तो पूरा देश हमारे साथ होगा। हम वानखेड़े में ट्रॉफी को फिर से वापस लाने के लिए पूरी ताकत लगा देंगे।'

इस अवसर पर एमसीए के पदाधिकारियों और एपेक्स काउंसिल के सदस्यों ने वानखेड़े स्टेडियम की विरासत का जश्न मनाते हुए एक कॉफी टेबल बुक और स्मारक टिकट जारी किया। चैंपियंस ट्रॉफी के साथ फोटो खिंचवाने और सुनील गावस्कर के 75वें जन्मदिन के जश्न के साथ शाम और भी शानदार हो गई।

Similar News