Sunil Gavaskar: शांत नहीं हुआ लिटिल मास्टर का गुस्सा! विराट-रोहित के फ्यूचर पर सुनील गावस्कर ने कही बड़ी बात 

Sunil Gavaskar: खराब फॉर्म से जूझ रहे टीम इंडिया के 2 दिग्गज रोहित शर्मा और विराट कोहली के भविष्य को लेकर चर्चा हो रही। इस बीच सुनील गावस्कर का गुस्सा भी शांत नहीं हुआ है।

Updated On 2025-01-07 19:59:00 IST
Sunil Gavaskar on Rohit Sharma and Virat Kohli

Sunil Gavaskar: टीम इंडिया के सीनियर बल्लेबाज विराट कोहली और कप्तान रोहित शर्मा को ऑस्ट्रेलिया में खराब प्रदर्शन के बाद आलोचनाओं का सामना करना पड़ रहा है। भारत के दिग्गज क्रिकेटर सुनील गावस्कर ने रोहित और विराट के भविष्य को चयनकर्ताओं के फैसला पर छोड़ दिया है।    

दिग्गज क्रिकेटर ने कहा कि लंबे प्रारूप में दिग्गज विराट कोहली और रोहित शर्मा के भविष्य का फैसला करना चयनकर्ताओं पर निर्भर है। ऑस्ट्रेलिया में बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी में दोनों खिलाड़ी बुरी तरफ फ्लॉप रहे। यही वजह रही कि टीम इंडिया 9 में से 6 पारियों में 200 रन का आंकड़ा भी पार नहीं कर पाई। सुनील गावस्कर ने पीटीआई को दिए इंटरव्यू में कहा- दोनों खिलाड़ी कितने समय तक बने रहेंगे? यह वास्तव में चयनकर्ताओं पर निर्भर है। 

उन्होंने कहा- अब जब भारत डब्ल्यूटीसी (विश्व टेस्ट चैम्पियनशिप) फाइनल के लिए क्वालीफाई करने में विफल रहा है, तो उन कारणों पर विचार करना उचित होगा कि ऐसा क्यों हुआ।

कोहली ने 5 टेस्ट मैचों में 190 रन बनाए, जबकि रोहित 4 मैचों में केवल 31 रन ही बना सके। वहीं, ऑस्ट्रेलिया ने 10 साल बाद बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी (BGT) पर कब्जा किया। गावस्कर ने भारतीय बल्लेबाजों को लगातार हार का जिम्मेदार ठहराया। न्यूजीलैंड के खिलाफ भी बैटिंग लाइनअप फ्लॉप हुई थी। उन्होंने कहा- यह स्पष्ट है कि पिछले 6 महीनों में बल्लेबाजी विफल रही और यही मुख्य कारण था कि हम ऐसे मुकाबले हार गए, जो हमें जीतने चाहिए थे। भारतीय टेस्ट टीम की पिछले कुछ महीनों से स्थिति खराब है और उसने पिछले 8 मैचों में से सिर्फ 1 मैच जीता है।

इंग्लैंड में जून के मध्य में शुरू होने वाले डब्ल्यूटीसी के नए चक्र के लिए बदलाव की आवश्यकता है। उम्मीद है कि चयनकर्ता इस बात पर विचार करेंगे कि 2027 में फाइनल के लिए कौन रहेगा और उसके अनुसार चयन करेंगे। 

Similar News