SL vs NZ 2nd Test highlights : न्यूजीलैंड के दूसरी पारी में भी 5 विकेट गिरे, मंडराया हार का खतरा, अब भी 315 रन पीछे

Sri lanka Vs New Zealand 2nd Test Day 3 Highlights: श्रीलंका के खिलाफ गॉल टेस्ट में न्यूजीलैंड का बुरा हाल हो गया है। मैच के तीसरे दिन श्रीलंका के पहली पारी में 602/5 रन के जवाब में न्यूजीलैंड की टीम 88 रन पर ढेर हो गई। इसके बाद श्रीलंका ने फॉलोऑन कराया और दूसरी पारी में भी कीवी टीम ने 5 विकेट गंवा दिए।

Updated On 2024-09-28 16:58:00 IST
sri lanka national cricket team vs new zealand national cricket team match scorecard

Sri lanka Vs New Zealand 2nd Test Live score: श्रीलंका ने न्यूजीलैंड के खिलाफ गॉल टेस्ट में अपनी पकड़ मजबूत कर ली। मैच के तीसरे दिन शनिवार को न्यूजीलैंड को पहली पारी में 88 रन पर ढेर करने के बाद श्रीलंका ने उसे फॉलोऑन कराया और दिन का खेल खत्म होने तक दूसरी पारी में भी कीवी टीम के 199 रन के स्कोर पर 5 विकेट गिरा दिए। बता दें कि श्रीलंका ने अपनी पहली पारी 602/5 रन के स्कोर पर घोषित की थी। न्यूजीलैंड की टीम अभी भी 315 रन पीछे और उसके पांच विकेट ही बाकी हैं। ऐसे में उसपर पारी से हार का खतरा मंडरा रहा।

श्रीलंका के लिए दूसरी पारी में निेशान पेरिस ने 3 विकेट लिए जबकि प्रभात जयसूर्या ने भी 1 विकेट झटका। इससे पहले, तीसरे दिन न्यूजीलैंड टीम कल के 22 रन पर 2 विकेट के स्कोर से आगे खेलते हुए 88 रन पर ऑल आउट हो गई थी। पिछले टेस्ट में शानदार बल्लेबाजी करने वाले रचिन रवींद्र खाता तक नहीं खोल पाए और डेब्यूटेंट ऑफ स्पिनर निशान पेरिस ने उन्हें क्लीन बोल्ड कर दिया। इसके बाद पेरिस ने एजाज पटेल को भी बोल्ड किया और देखते ही देखते न्यूजीलैंड ने 68 रन पर 9 विकेट गंवा दिए।

प्रभात जयसूर्या ने डेरिल मिचेल को आउट कर पांच विकेट पूरे किए। ये गॉल में उनका आठवां फाइव विकेट हॉल था। यानी वो इस मैदान पर 8 बार पारी में पांच विकेट ले चुके हैं। बाएं हाथ के स्पिनर प्रभात जयसूर्या ने 42 रन देकर 6 विकेट झटके थे। उनके अलावा निशान पेरिस ने 3 विकेट हासिल किए थे। 

श्रीलंका ने 88 रन पर न्यूजीलैंड को समेटेने के बाद फॉलोऑन दिया और दूसरी पारी में भी न्यूजीलैंड की शुरुआत खराब रही। पहले ही ओवर में टॉम लैथम बिना खाता खोले पेरिस के शिकार हो गए। इसके बाद डेवोन कॉनवे और केन विलियमसन के बीच दूसरे विकेट के लिए 97 रन की साझेदारी हुई। हालांकि, इसी स्कोर पर कॉनवे 61 रन की पारी खेलकर आउट हो गए। उनके आउट होने के बाद विलियमसन को भी पेरिस ने 46 रन पर चलता कर दिया।

इसके बाद रचिन रवींद्र और डेरिल मिचेल भी स्कोरबोर्ड पर 120 रन जुड़ते-जुड़ते पवेलियन लौट गए। ऐसा लग रहा था कि पहली पारी की तरह दूसरी पारी में न्यूजीलैंड की टीम जल्दी सिमट जाएगी। लेकिन टॉम ब्लंडेल और ग्लेन फिलिप्स ने मोर्चा संभाला और दिन का खेल खत्म होने तक फिर न्यूजीलैंड को कोई झटका नहीं लगने दिया। तीसरे दिन का खेल खत्म होने पर ब्लंडेल 47 और फिलिप्स 32 रन पर नाबाद लौटे। 

इससे पहले, श्रीलंका ने पहली पारी 5 विकेट पर 602 रन के स्कोर पर घोषित की थी। श्रीलंका की तरफ से कामिंदु मेंडिस और दिनेश चांदीमल ने शतक ठोके थे। वहीं, कुसल मेंडिस ने भी नाबाद 106 रन ठोके थे। 

Similar News