SRH Retention 2025: सनराइजर्स हैदराबाद ट्रेविस हेड और नीतीश कुमार रेड्डी को करेगी रिटेन, 3 खिलाड़ियों पर पहले लगा चुकी दांव

SRH Retention 2025: आईपीएल 2025 की नीलामी से पहले सनराइजर्स हैदराबाद ने अपने 2 और खिलाड़ियों को रिटेन करने का फैसला किया है। ट्रेविस हेड और नीतीश कुमार रेड्डी का रिटेन अमाउंट सामने आया है।

Updated On 2024-10-30 18:18:00 IST
SRH Retention 2025

SRH Retention 2025: आईपीएल 2025 की नीलामी से पहले रिटेंशन फाइनल होना है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, सनराइजर्स हैदराबाद ने अगले सीजन के लिए अपने 2 कैप्ड प्लेयर्स ट्रेविस हेड और नीतीश कुमार रेड्डी को रिटेन किया है। ESPNcricinfo के अनुसार, ट्रेविस हेड को 14 करोड़ और नीतीश कुमार रेड्डी को 6 करोड़ में रिटेन किया जा सकता है।

इन दो खिलाड़ियों के अलावा सनराइजर्स हैदराबाद हेनरिक क्लासेन (INR 23 करोड़), पैट कमिंस (INR 18 करोड़) और अभिषेक शर्मा (14 करोड़) को रिटेन करने के लिए तैयार है। क्लासेन को रिंटेशन में 18 करोड़ से 5 करोड़ ज्यादा राशि मिली है। SRH अब नीलामी में अपने अनकैप्ड खिलाड़ियों में से केवल एक को दोबारा खरीदने के लिए राइट-टू-मैच कार्ड का उपयोग कर सकते हैं।

31 अक्टूबर शाम 4 बजे तक आईपीएल की 10 फ्रेंचाइजी को रिटेन खिलाड़ियों की लिस्ट जमा करनी है। आईपीएल फ्रेंचाइजी को 2025 सीजन से पहले मेगा नीलामी से पहले 6 खिलाड़ियों को रिटेन करने की अनुमति दी गई है, जिनमें से अधिकतम पांच कैप्ड इंटरनेशनल हो सकते हैं और दो अनकैप्ड हो सकते हैं। जबकि आईपीएल ने प्रत्येक रिटेन किए गए खिलाड़ी के लिए नीलामी पर्स से न्यूनतम कटौती निर्धारित की है। 

इसमें पहले खिलाड़ी के लिए 18 करोड़ रुपये, दूसरे के लिए 14 करोड़ रुपये, तीसरे के लिए 11 करोड़ रुपये, चौथे के लिए 18 करोड़ रुपये और पांचवें के लिए 14 करोड़ रुपये - फ्रैंचाइजी अपने रिटेन किए गए खिलाड़ियों को इन राशियों से अधिक का भुगतान करने के लिए स्वतंत्र हैं। 

SRH की कप्तानी पैट कमिंस जारी रखेंगे, क्योंकि उन्होंने डेनियल विटोरी के नेतृत्व वाले कोचिंग स्टाफ के साथ मिलकर 2020 के बाद पहली बार टीम को प्लेऑफ में पहुंचाया था। 

हेड ने 2024 में SRH के साथ आईपीएल में अपना सफल सीजन खेला, जिसमें उन्होंने शीर्ष क्रम में 191.55 के स्ट्राइक रेट से 567 रन बनाए। 2024 में वह एक साल में 175 से अधिक की स्ट्राइक रेट और 40 से अधिक की औसत से 1000 से अधिक रन बनाने वाले दूसरे टी20 बल्लेबाज भी बने।

Similar News