Sourav Ganguly Birthday: सौरव गांगुली के बड़े विवाद, जब बीच मैदान में अंपायर के साथ तू तू मैं मैं, कोहली से क्यों हुई थी अनबन? 

Sourav Ganguly Birthday: भारतीय टीम के दिग्गज खिलाड़ी रहे सौरव गांगुली आज अपना 52वां जन्मदिन मना रहे हैं। वह अपनी मैदान पर आक्रामकता के लिए काफी जाने जाते थे।  उनकी इसी आक्रामकता के कारण उन्हें कई बार मैचों में बैन का भी सामना करना पड़ा।

By :  Desk
Updated On 2024-07-08 13:30:00 IST
Sourav Ganguly Birthday Special.

Sourav Ganguly Birthday: भारतीय टीम के पूर्व कप्तान सौरव गांगुली आज अपना 52वां जन्मदिन मना रहे हैं। उनकी गिनती भारत के सबसे सफल कप्तानों में होती है। सौरव गांगुली को अपनी दबंगई के चलते कई बार विवाद का सामना भी करना पड़ा है। आइए नजर डालते हैं सौरभ गांगुली से जुड़े विवाद पर...

विराट के साथ हुआ विवाद 
भारतीय टीम के दिग्गज बल्लेबाज विराट कोहली ने साल 2021 में टी 20 वर्ल्ड कप के बाद नवंबर 2021 में टी20 फॉर्मेट की कप्तानी छोड़ दी थी। विराट कोहली हालांकि वनडे और टेस्ट में कप्तानी करते रहना चाहते थे। लेकिन बीसीसीआई को ये मंजूर नहीं था कि वाइट बॉल क्रिकेट यानी की वनडे और टी20 की टीम का अलग-अलग कप्तान हो। इसके बाद दिसंबर 2021 में अचानक खबर आई कि बीसीसीआई ने विराट को वनडे टीम का कप्तानी से हटा दिया है और रोहित शर्मा को नया वनडे और टी20 का कप्तान चुन लिया गया है।  इस बात से विराट कोहली काफी दुखी हुए थे। उस दौरान विराट कोहली का बीसीसीआई अध्यक्ष सौरव गांगुली और तत्कालीन चीफ सेलेक्टर चेतन शर्मा के साथ कप्तानी को लेकर काफी विवाद हो गया था। वहीं वनडे की कप्तानी जाने की टीस विराट के जहन में काफी लंबे समय तक रही। शायद यही कारण भी था कि जनवरी 2022 विराट ने  दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ 1-2 से टेस्ट सीरीज में गंवाने के बाद टेस्ट की कप्तानी भी छोड़ दी थी। वहीं इस पूरी घटना के लिए सौरभ गांगुली को ही जिम्मेदार माना जाता है।

लॉर्ड्स में टी शर्ट उतारने का विवाद
यह विवाद सौरव गांगुली के काफी चर्चित विवादों में से एक हैं। साल 2002 में लॉर्ड्स क्रिकेट ग्राउंड पर नेटवेस्ट ट्रॉफी के फाइनल के दौरान युवराज सिंह और मोहम्मद कैफ की धमाकेदार पारियों ने असंभव दिख रहा 326 रन का लक्ष्य हासिल कर भारतीय टीम को खिताब जिताया। जिसके बाद गांगुली ने उसी दौरान लॉर्ड्स की बालकनी में अपनी टी शर्ट को उतारकर हवा में लहराना शुरू कर दिया था।  जिसके बाद कई युवाओं खिलाड़ियों ने भी जीत का जश्न मनाने के लिए भी इसी के ट्रेंड को फॉलो भी किया. इसको लेकर सौरभ गांगुली की कई अग्रेजी अखबारों में जमकर आलोचना हुई और भारतीय क्रिकेट में भी कई वरिष्ठ क्रिकेटरों ने इसको गलत करार दिया था।

अंपायर के साथ विवाद 
ऐसा कई बार हुआ था कि सौरव गांगुली खेल के दौरान अंपायर के गलत निर्णय लेने से बहुत ज्यादा चिढ़ जाते थे। अगर उनके खिलाफ गलत निर्णय गा तो वह गुस्सा निकालने में कोताही भी नहीं बरतते थे।  वह अपने गुस्से को कभी छिपाते नहीं थे।  वहीं गांगुली को कई बार बीच मैदान में अंपायर के साथ निर्णय को लेकर सवाल-जवाब करते हुए देखा होगा। वहीं यह आज भी मैचों की पुरानी रिकॉर्डिंग में देखा भी जा सकता है।  यह बात साल 1998 की जब ऑस्ट्रेलिया की टीम भारत के दौरे पर आई थी और बेंगलुरु में मैच चल रहा था। इस दौरान अंपायर ने उन्हें गलत आउट दे दिया था। उन्होंने उसी समय पिच पर ही अपना गुस्सा जाहिर किया। जिसके लिए उन पर एक मैच का बैन भी लगा था।

Similar News