T20 World cup 2026: पाकिस्तानी मूल के क्रिकेटर की घटिया हरकत! वर्ल्ड कप के लिए वीजा नहीं मिला तो किया ऐसा पोस्ट
USA Cricketer Ali Khan Visa controversy: पाकिस्तान में जन्मे अमेरिका के तेज गेंदबाज अली खान ने भारत का वीजा न मिलने का दावा किया।मामला T20 वर्ल्ड कप 2026 से पहले सामने आया है।
पाकिस्तान में जन्मे अमेरिका के तेज गेंदबाज अली खान ने भारत का वीजा न मिलने का दावा किया।
T20 World cup 2026: टी20 विश्व कप से पहले वीजा को लेकर एक नया विवाद सामने आया। अमेरिका के तेज गेंदबाज अली खान ने दावा किया है कि उन्हें भारत का वीजा देने से इनकार कर दिया गया। अली खान ने यह बात इंस्टाग्राम स्टोरी के जरिए कही, जिसमें उन्होंने सिर्फ इतना लिखा कि उन्हें भारत का वीजा नहीं दिया गया। हालांकि, उन्होंने इस बारे में कोई और जानकारी साझा नहीं की।
अमेरिकी टीम को T20 वर्ल्ड कप 2026 के पहले ही दिन, 7 फरवरी को मुंबई में भारत के खिलाफ मुकाबला खेलना। अली खान इस वक्त श्रीलंका के कोलंबो में अमेरिकी टीम के ट्रेनिंग कैंप में मौजूद हैं। ईएसपीएनक्रिकइंफो ने इस मामले पर अमेरिकी टीम मैनेजर से संपर्क किया लेकिन अभी तक कोई आधिकारिक प्रतिक्रिया नहीं आई।
अमेरिका ने अभी तक वर्ल्ड कप के लिए अपनी अंतिम 15 सदस्यीय टीम का ऐलान नहीं किया। माना जा रहा कि यह टीम श्रीलंका कैंप में मौजूद 18 खिलाड़ियों में से चुनी जाएगी। टीम का चयन USA का कोचिंग स्टाफ करेगा जबकि टीम की प्रशासनिक और लॉजिस्टिक जिम्मेदारी आईसीसी के पास है। दरअसल, पिछले साल यूएसए क्रिकेट बोर्ड के निलंबन के बाद आईसीसी ने यह जिम्मेदारी संभाली थी।
35 साल के अली खान, पाकिस्तान मूल के हैं और वह USA टीम में ऐसे तीन खिलाड़ियों में शामिल हैं जिनकी जड़ें पाकिस्तान से जुड़ी हैं। बाकी दो खिलाड़ी एहसान आदिल और मोहम्मद मोहसिन हैं। एहसान आदिल पाकिस्तान के लिए तीन टेस्ट मैच भी खेल चुके हैं। आईसीसी ने इस पूरे मामले पर अभी कोई आधिकारिक बयान नहीं दिया है लेकिन माना जा रहा है कि वह इस मुद्दे को सुलझाने की कोशिश कर रही है और उसे भरोसा है कि समाधान निकल आएगा।
यह मामला सिर्फ अमेरिका तक सीमित नहीं है। ओमान, UAE और इटली जैसी एसोसिएट टीमें भी इस पर नजर बनाए हुए हैं क्योंकि उनकी टीमों में भी पाकिस्तान मूल के खिलाड़ी शामिल हैं। यहां तक कि इंग्लैंड की टीम में भी पाकिस्तान विरासत वाले खिलाड़ी- आदिल रशीद, और रेहान अहमद मौजूद हैं।
पिछले कुछ वर्षों में भारत और पाकिस्तान के बीच बिगड़े कूटनीतिक रिश्तों के चलते वीजा एक संवेदनशील मुद्दा बन गया। इससे पहले इंग्लैंड के शोएब बशीर और साकिब महमूद, ऑस्ट्रेलिया के उस्मान ख्वाजा और पाकिस्तान टीम को भी भारत आने से पहले वीजा में देरी का सामना करना पड़ा था।
अमेरिकी टीम ने 2024 T20 वर्ल्ड कप में सुपर-8 में पहुंचकर 2026 टूर्नामेंट के लिए सीधा क्वालिफाई किया था। टीम अपने चार में से तीन ग्रुप मैच भारत में खेलेगी- भारत के खिलाफ मुंबई में जबकि नीदरलैंड और नामीबिया के खिलाफ चेन्नई में मुकाबले होंगे। पाकिस्तान के खिलाफ USA का मैच 10 फरवरी को कोलंबो में खेला जाएगा।