ind vs nz 2nd odi: भारत ने रोका न्यूजीलैंड के 9 मैचों का विजयी रथ, अब सीरीज पर कब्जे की नजर
india vs new Zealand odi: भारत ने न्यूजीलैंड की 9 मैचों की जीत की लय तोड़ी। अब राजकोट में खेले जाने वाले दूसरे वनडे को जीतकर भारत सीरीज पर कब्जा करना चाहेगा। विराट कोहली पर सबकी नजरें होंगी।
india vs new zealand 2nd odi: भारत और न्यूजीलैंड के बीच राजकोट में दूसरा वनडे खेला जाएगा।
india vs new Zealand odi: न्यूजीलैंड की लगातार 9 मैचों की जीत का सिलसिला आखिरकार भारत ने थाम दिया। हालात ऐसे थे कि नतीजा चौंकाने वाला नहीं लगा,भले ही भारत पिछले 6 मैचों में सिर्फ तीन ही जीत पाया था। घरेलू परिस्थितियों का फायदा भारत को मिला और टीम ने दबाव में भी मैच निकाल लिया।
न्यूजीलैंड के लिए राहत की बात यह रही कि टॉस हारने के बावजूद उन्होंने भारत को 99वें ओवर तक खींच लिया। कीवी टीम को भरोसा होगा कि अगर वे इसी तरह मुकाबला अंत तक ले जाएं और 15–20 रन और जोड़ लें, तो अपनी युवा टीम के साथ भी फुल-स्ट्रेंथ भारत को चौंका सकते हैं।
भारत की सीरीज जीत पर नजर
दूसरी ओर, भारत को भी पता है कि वह बल्लेबाजी में अपने सर्वश्रेष्ठ स्तर पर नहीं था। गेंदबाजों ने मिलकर न्यूजीलैंड को 300 रन तक सीमित किया, लेकिन विराट कोहली के आउट होने के बाद बल्लेबाजी लड़खड़ा गई। टीम मैनेजमेंट मानेगा कि अगर बल्लेबाजी थोड़ा और बेहतर रही,तो टॉस हारने के बावजूद सीरीज अपने नाम की जा सकती। इसके बाद आखिरी वनडे में प्रयोग करने का मौका भी मिल सकता है।
राजकोट के नए स्टेडियम में होगा मुकाबला
राजकोट का नया स्टेडियम इस सीरीज में खास चर्चा में है। यहां अब तक सिर्फ चार वनडे खेले गए हैं और कोई भी टीम लक्ष्य का पीछा करते हुए नहीं जीत पाई है। यहां का सीधा फॉर्मूला रहा है—पहले बल्लेबाजी करो और 350 के आसपास स्कोर खड़ा करो, ताकि विपक्ष दबाव में आ जाए।
किन खिलाड़ियों पर रहेगी नजर
विराट कोहली और डेरिल मिचेल इस वक्त अपनी-अपनी टीमों के सबसे भरोसेमंद बल्लेबाज हैं। पहले वनडे में दोनों शतक के करीब पहुंचे थे। फर्क बस इतना है कि कोहली पर टीम का पूरा बोझ नहीं है, जिससे उनके खेल में आज़ादी दिख रही है। वहीं मिचेल को न्यूजीलैंड को मुकाबले में बनाए रखने के लिए बड़ी जिम्मेदारी निभानी होगी।
भारतीय टीम में बदलाव संभव
वॉशिंगटन सुंदर के चोटिल होने के बाद आयुष बडोनी को टीम में शामिल किया गया है। हालांकि नितीश कुमार रेड्डी पहले से ही स्क्वॉड में मौजूद हैं, ऐसे में परिस्थितियां तय करेंगी कि बडोनी को डेब्यू का मौका मिलता है या नहीं। तेज गेंदबाजी में अर्शदीप सिंह, प्रसिद्ध कृष्णा की जगह ले सकते हैं।
न्यूजीलैंड में हेनरी निकोल्स ने ओपनिंग में खुद को फिट कर लिया है, जिससे विकेटकीपर मिचेल हे के लिए मिडिल ऑर्डर में जगह बनी है। लेग स्पिनर आदित्य अशोक को एक और मौका मिल सकता है, हालांकि जेडन लेनॉक्स भी विकल्प हैं।
कैसा रहेगा पिच का मिजाज?
राजकोट में मौसम सुहावना है। ओस का असर ज्यादा नहीं रहने की उम्मीद है। अगर पहली पारी का सही इस्तेमाल किया जाए, तो टॉस उतना बड़ा फैक्टर नहीं रहेगा।
India (probable): 1 शुभमन गिल (कप्तान), 2 रोहित शर्मा, 3 विराट कोहली, 4 श्रेयस अय्यर, 5 केएल राहुल (विकेट कीपर), 6 नीतीश कुमार रेड्डी/आयुष बडोनी, 7 रवींद्र जडेजा, 8 हर्षित राणा, 9 कुलदीप यादव, 10 अर्शदीप सिंह, 11 मोहम्मद सिराज।
New Zealand (probable): 1 डेवोन कॉनवे, 2 हेनरी निकोल्स, 3 विल यंग, 4 डेरिल मिशेल, 5 मिशेल हे (विकेट कीपर), 6 ग्लेन फिलिप्स, 7 माइकल ब्रेसवेल (कप्तान), 8 क्रिस्टियन क्लार्क, 9 काइल जैमीसन, 10 जैक फाउल्केस, 11 आदित्य अशोक/जेडन लेनोक्स